यूपी में चौंकाने वाली घटना, गोंडा में महिला ने पति को दी मेरठ हत्याकांड की तरह जान से मारने की धमकी

उत्तर प्रदेश के गोंडा में एक पत्नी ने अपने पति को मेरठ हत्याकांड की तरह जान से मारने की धमकी दी है. झांसी के रहने वाले धर्मेंद्र कुशवाह ने कहा आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी माया मौर्य और उनके प्रेमी नीरज मौर्य ने उनके साथ मारपीट की और उनके शरीर के अंगों को काटकर ड्रम में बंद करने की धमकी दी. बता दें कि कुशवाह ने 2016 में बस्ती जिले की रहने वाली माया मौर्य से प्रेम विवाह किया था.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक चौंकाने वाली घटना में एक महिला ने कथित तौर पर अपने पति के शरीर के अंगों को काटकर ड्रम में डालने की धमकी दी है, यह घटना हाल ही में मेरठ में हुई एक जघन्य हत्या की घटना से मिलती जुलती है. स्थानीय पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से शिकायत दर्ज की गई है और गहन जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने बताया कि गोंडा में जल निगम में कार्यरत एक जूनियर इंजीनियर (जेई) ने अपनी पत्नी और उसके कथित प्रेमी पर उसके खिलाफ हिंसक धमकियां देने का आरोप लगाया है. 

माया मौर्य से की थी लव मैरिज

शिकायतकर्ता धर्मेंद्र कुशवाह मूल रूप से झांसी के रहने वाले हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी माया मौर्य और उनके प्रेमी नीरज मौर्य ने उनके साथ मारपीट की और उनके शरीर के अंगों को काटकर ड्रम में बंद करने की धमकी दी. कुशवाह के अनुसार, धमकी और धमकी लंबे समय से चले आ रहे घरेलू विवाद का हिस्सा है. कुशवाह ने कहा कि उन्होंने 2016 में बस्ती जिले की रहने वाली माया मौर्य से प्रेम विवाह किया था.

कुशवाह ने बताया कि बेटी के जन्म के बाद उन्होंने अपनी पत्नी के नाम पर तीन चार पहिया वाहन खरीदे और उसकी किश्तें चुकाते रहे. उन्होंने बताया कि 2022 में माया के नाम पर जमीन खरीदी और मकान निर्माण का ठेका उसके रिश्तेदार नीरज मौर्य को दिया. इस दौरान माया अपने रिश्तेदार के करीब आई और कोविड-19 काल में नीरज की पत्नी की मौत के बाद उनके रिश्ते और प्रगाढ़ हो गए.

कुशवाह के साथ हुई मारपीट

कुशवाह ने दावा किया कि उसने 7 जुलाई 2024 को माया और नीरज को आपत्तिजनक स्थिति में देखा था और कहा कि जब उसने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई और माया घर छोड़कर चली गई. उसने कहा कि बाद में 25 अगस्त 2024 को माया नीरज के साथ घर लौटी और जबरन ताला तोड़कर अंदर घुस गई. वह घर से 15 ग्राम की गोल्ड की चेन और रुपये लेकर फरार हो गई.

तुम्हें भी काटकर ड्रम में भर दूंगी

इस संबंध में कुशवाह ने एक सितंबर 2024 को शिकायत दर्ज कराई थी. 29 मार्च 2025 को माया ने उसकी मां को जान से मारने की धमकी दी और जब उसने विरोध किया तो उसने अपने प्रेमी नीरज के साथ मिलकर मां-बेटे दोनों की पिटाई कर दी. कुशवाह द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के हवाले से पुलिस ने बताया, "इस दौरान माया ने कहा कि अगर ज्यादा बोलोगे तो मेरठ हत्याकांड की तरह तुम्हें भी काटकर ड्रम में भरवा दूंगी."

इस बीच माया ने दावा किया कि उनके पति झूठे आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कुशवाह उन्हें परेशान कर रहे हैं और चार बार गर्भपात के लिए मजबूर कर चुके हैं. माया ने अपनी शिकायत में कहा कि कुशवाह ने जुलाई 2024 में उनके साथ मारपीट की जिसके बाद उन्होंने महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. इसके बाद उन्होंने तलाक का केस दर्ज करा दिया और उन्हें घर से निकाल दिया.

मेरठ हत्याकांड

हाल ही में मेरठ में सौरभ राजपूत की हत्या के मामले ने अपनी वीभत्स प्रकृति के कारण पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. राजपूत की कथित तौर पर उसकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी ने हत्या कर दी थी, जिन्होंने उसके शव को टुकड़ों में काट कर सीमेंट से भरे ड्रम में रख दिया था. आरोपियों ने कथित तौर पर राजपूत के सीने पर कई बार चाकू से वार किया और फिर उसके शव को टुकड़ों में काट कर सीमेंट से भरे ड्रम में छिपा दिया. पुलिस जांच जारी है, सभी साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं और मामले से सीधे जुड़े लगभग 10 से 12 लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं.

calender
31 March 2025, 07:49 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो