मुझे गोली मार दो, या मेरे ऊपर तलवार चलाओ, आखिर ऐसा क्यों बोले अकबरुद्दीन ओवैसी

Akbaruddin Owaisi: हैदराबाद आपदा प्रतिक्रिया और संपत्ति निगरानी एजेंसी (HYDRA) की और राज्य में अवैध इमारतों को ध्वस्त करने का काम चलाया जा रहा है. ऐसे में हाइड्रा अगला निशाना बंगलागुडा में मौजूद फातिमा ओवैसी कॉलेज भी है. इसको लेकर एमआईएम के विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी भड़क उठे हैं. उन्होंने कहा है कि चाहे मुझे गोली मार दो, या मेरे ऊपर तलवार चलाओ लेकिन कॉलेज को ध्वस्त ना करो. 

calender

Akbaruddin Owaisi: उत्तर प्रदेश की तरह हैदराबाद में भी अवैध इमारतों को गिराने के लिए बुलडोजर एक्शन चलाया जा रहा है. यह कार्रवाई हैदराबाद आपदा प्रतिक्रिया और संपत्ति निगरानी एजेंसी (HYDRA) की और से जारी है. ऐसे में हाइड्रा अगला निशाना बंगलागुडा में मौजूद फातिमा ओवैसी कॉलेज भी है. ऐसे में जैसे ही यह जानकारी  एमआईएम के विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी को मिली तो वह भड़क उठे. इस दौरान उन्होंने कहा कि चाहे मुझे गोली मार दो, या मेरे ऊपर तलवार चलाओ लेकिन कॉलेज को ध्वस्त ना करो. 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अकबरुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा कि गरीबों के बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन देने के लिए ही 12 भवनों का निर्माण कराया गया है. हमारा अनुरोध है कि इसे ध्वस्त करके गरीब बच्चों के एजुकेशन में बाधा न डाली जाए. ओवैसी ने हैदराबाद आपदा प्रतिक्रिया और संपत्ति निगरानी एजेंसी के अधिकारियों से कहा कि अगर आपको दुश्मनी करनी है तो मुझसे कर लो. मुझे मार दो लेकिन मेरे अच्छे काम को नष्ट न करो. 

और क्या बोले अकबरुद्दीन ओवैसी?

इस बीच अकबरुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा कि  मैं कमजोर नहीं हूं. मुझमें ताकत भी है. जुनून भी है. मुझमें अपने दुश्मनों को खत्म करने का हुनर है.  मैं किसी मुकाबले में पीछे नहीं हटता. मेरे जिस्म पर चोट के कई निशान हैं लेकिन पीठ पर नहीं. क्योंकि मैं पीठ नहीं दिखाता. मैं कह रहा हूं कि आप मुझे गोली से मार तो लेकिन गरीबों को शिक्षा देने से मत रोको. 

अवैध निर्माणों को लेकर मिल रही हैं शिकायतें

रिपोर्ट के अनुसार,  हाइड्रा को अवैध निर्माणों को लेकर बहुत सी शिकायतें मिल रही हैं. शिकायतों के बाद शहर में जिन अवैध निर्माणों को गिराने के लिए चिन्हित किया गया है,  उनमें अकबरुद्दीन ओवैसी के भी कई अवैध निर्माण शामिल हैं.  इस पर अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा कि वो लोग सोच रहे हैं कि हम कमजोर हैं लेकिन ये उनकी गलतफहमी है. अगर हमारे शैक्षणिक संस्थानों पर तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई तो हमारे कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र सेना बनाकर उन्हें रोकेंगे. 

 मुस्लिम लड़कियों के हिजाब का भी किया जिक्र 

इसके साथ ही अकबरुद्दीन ओवैसी ने मुस्लिम लड़कियों के हिजाब पर बात करते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि हिजाब में रहने वाली हमारी बहनें कमजोर हैं. लेकिन उन्हें नहीं पता कि हमारी बहनों के अंदर कितना जुनून है. अगर ये दुनिया हमारी बहनों का जुनून देखना चाहती है तो हमारी बहनें जुनून दिखाएंगी.

First Updated : Tuesday, 27 August 2024