दिल्ली के बहुचर्चित श्रद्धा मर्डर केस के मुख्य आरोपी आफताब पूनावाला की पुलिस कस्टडी को कोर्ट ने 14 दिन ओर बढ़ा दिया है। बता दे, आफताब दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। दिल्ली के साकेत कोर्ट ने सुनवाई करते हुए यह फैसला सुनाया है और आफताब को जेल में गर्म कपड़े देने के भी निर्देश दिए है।
बता दे, 4 जनवरी को श्रद्धा मर्डर केस में एक और डीएनए रिपोर्ट सामने आई थी। पुलिस के हाथ जो बाल और हड्डी लगी थी उनको पुलिस ने माइटोकॉन्ड्रियल DNA जांच के लिए भेजा था। जिसकी रिपोर्ट के मुताबिक, जिन हड्डियों और बालों को जांच के लिए भेजा गया था वे श्रद्धा से मैच हो गए थे।
इसकी जानकारी देते हुए स्पेशल CP लॉ एंड ऑर्डर सागर प्रीत हुड्डा ने मीडिया को बताया था कि, "श्रद्धा हत्याकांड में माइटोकॉन्ड्रियल DNA रिपोर्ट में श्रद्धा वॉकर के साथ बाल और हड्डी के सैंपल मैच होने की पुष्टि हुई है। दिल्ली पुलिस को सेंटर फॉर DNA फिंगरप्रिंटिंग एंड डायग्नोस्टिक्स से रिपोर्ट मिल गई है।"
बता दे, श्रद्धा मर्डर केस का मुख्य आरोपी आफताफ पूनावाला फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। उस पर आरोप है कि उसने अपनी लिव इन पार्टनर श्रद्धा वॉकर का मर्डर किया है। मर्डर करने के बाद उसने श्रद्धा के शरीर के 36 टुकड़े किये थे और सभी टुकड़ों को दिल्ली और आस-पास के जंगलों में फेंक दिया था।
ये खबर भी पढ़ें............
सोनिया गांधी को लेकर यूपी सरकार के मंत्री का विवादित बयान कहा 'देश के नाम पर धब्बा' First Updated : Tuesday, 10 January 2023