Shraddha murder case: पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद एक दिसंबर को होगा आफताब का नार्को टेस्ट, कोर्ट से मिली मंजूरी

लिव-इन-पाटनर श्रद्धा वालकर की हत्या के आरोपी आफताब पूनावाला का पॉलीग्राफ टेस्ट चल रहा है। मंगलवार को फिर से आफताब को पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए रोहिणी स्थित फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) लाया गया। जानकारी के मुताबिक, आज सुबह 11 बजे से आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट चल रहा है। पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद एक दिसंबर को आफताब का नार्को टेस्ट किया जाएगा। इसके लिए दिल्ली पुलिस को कोर्ट से मंजूरी मिल गई है।

Lalit Hudda
Lalit Hudda

लिव-इन-पाटनर श्रद्धा वालकर की हत्या के आरोपी आफताब पूनावाला का पॉलीग्राफ टेस्ट चल रहा है। मंगलवार को फिर से आफताब को पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए रोहिणी स्थित फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) लाया गया। जानकारी के मुताबिक, आज सुबह 11 बजे से आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट चल रहा है। पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद एक दिसंबर को आफताब का नार्को टेस्ट किया जाएगा। इसके लिए दिल्ली पुलिस को कोर्ट से मंजूरी मिल गई है।

दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को एफएससी में आफताब पूनावाला के नार्को टेस्ट की अनुमति दे दी। आफताब के वकील ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को एक दिसंबर और पांच दिसंबर को रोहिणी स्थित फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला ले जाने की अनुमति देने का अनुरोध किया था। जिसे कोर्ट ने मंजूरी दे दी।

दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शुरुआती जांच में लगता है कि श्रद्धा वालकर मारपीट से परेशान हो चुकी थी और आफताब को छोड़ना चाहती थी। इसके बाद 3-4 मई को दोनों ने अलग रहने का फैसला किया था। इससे आफताब खुश नहीं था, उसे लगा कि श्रद्धा किसी और के साथ इन्वॉल्व हो जाएगी। जिसके बाद आफताब ने श्रद्धा का मर्डर कर दिया।

बता दें आफताब पूनावाला पर आरोप है कि उसने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की हत्या कर उसके शव के 35 टुकड़े कर दिए। इसके बाद उसने इन टुकड़ों को दिल्ली के अलग-अलग स्थानों पर फेंका है।

calender
29 November 2022, 03:12 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो