श्रद्धा मर्डर केस: आफताब की 14 दिन बढ़ाई गई न्यायिक हिरासत, जानिए श्रद्धा के पिता ने क्या कहा
श्रद्धा मर्डर केस को लगभग एक महीने को गया है लेकिन अभी तक इसका कोई खास खुलासा नहीं हो पाया है। अभी भी 50 सवालों खड़े हो रहे है। इस मामले पुरी तरह से पुलिस अभी तक कोई सबूत नहीं जुटा पाई है। इस बीच श्रद्धा वॉकर के पिता विकास वॉकर ने कहा कि
shraddha murder case: श्रद्धा मर्डर केस को लगभग एक महीने को गया है लेकिन अभी तक इसका कोई खास खुलासा नहीं हो पाया है। अभी भी 50 सवालों खड़े हो रहे है। इस मामले पुरी तरह से पुलिस अभी तक कोई सबूत नहीं जुटा पाई है। इस बीच श्रद्धा वॉकर के पिता विकास वॉकर ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने हमें भरोसा दिलाया है कि हमें न्याय मिलेगा। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी मुझे आश्वासन दिया है कि मैं आपको न्याय दिलाऊंगा।
उन्होने कहा कि मुंबई जैसे मेरी बेटी की हत्या हुई है वैसे ही आफताब पूनवाला को भी उसी तरह का सबक मिलने की मैं उम्मीद करता हूं। आफताब के परिजनों, रिश्तेदारों व घटना में शामिल अन्य सभी के खिलाफ जांच होनी चाहिए। मेरी बेटी की बेरहमी से हत्या की गई। वसई पुलिस की वजह से मुझे कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा। अगर उन्होंने मेरी मदद की होती तो मेरी बेटी जिंदा होती।
दिल्ली की साकेत कोर्ट ने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वाकर की कथित तौर पर हत्या कर उसके शव के 35 टुकड़े करने के आरोपी आफताब की न्यायिक हिरासत को कोर्ट ने आज यानी शुक्रवार को 14 दिन के लिए बढ़ा दिया गया है। सूत्रों ने बताया कि तिहाड़ जेल में बंद आफताब को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अदालत के समक्ष पेश किया गया। इससे पहेल आफताब 13 दिन तिहा़ड़ जेल में न्यायिक हिरासत में था। पिछले हफ्ते आफताब का नार्को टेस्ट हुआ था। इस केस में पुलिस को DNA और FSL रिपोर्ट का सभी को इंतजार है।
इसे भी पढ़े.........
दिल्लीः प्रीत विहार इलाके से लापता हुए चार साल के मासूम की हत्या