गुल्लक फूटी और सिक्के बिखर गए...हरदोई में खुदाई के दौरान निकला 191 चांदी के सिक्के
Hardoi: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में खुदाई के दौरान खजाना मिला है. यह खजाना श्रीराम जानकी मंदिर की नींव के दौरान मिला जिसमें 191 प्राचीन चांदी के सिक्के बरामद हुए. यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बन गई है. मंदिर के महंत और मजदूरों ने ईमानदारी दिखाते हुए सिक्कों को पुलिस को सौंप दिया.

Hardoi: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के श्री राम जानकी मंदिर में सत्संग भवन निर्माण के दौरान नींव की खुदाई में चांदी के सिक्कों का खजाना मिला. मिट्टी की गुल्लक के फूटने पर 191 प्राचीन सिक्के मिले, जो देखते ही देखते पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गए. मंदिर के महंत और मजदूरों ने ईमानदारी दिखाते हुए सभी सिक्कों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया.
मंदिर के महंत बाबा चंद्र प्रकाश दास और तपस्वी संत राजाराम के अनुसार, ये सिक्के मंदिर की पुरानी अमानत हो सकते हैं. उनका कहना है कि यह खजाना मंदिर की ऐतिहासिकता और धार्मिक महत्व का हिस्सा है. पुलिस ने सिक्कों को संरक्षित कर जांच शुरू कर दी है.
खुदाई के दौरान निकले चांदी के सिक्के
हरदोई जिले के बघौली थाना क्षेत्र में स्थित श्री राम जानकी मंदिर अति प्राचीन है. मंदिर के जीर्ण-शीर्ण प्रांगण में सत्संग भवन निर्माण के लिए नींव की खुदाई चल रही थी. मजदूर चंदा पासी के अनुसार, खुदाई के दौरान फावड़े की चोट से मिट्टी की गुल्लक फूटी और उसमें से 191 चांदी के सिक्के बाहर आ गए.
मंदिर की अमानत, ईश्वर की लीला
105 साल के तपस्वी संत पंडित राजाराम ने बताया कि पुराने समय में मंदिर में भक्त अपनी मनोकामना पूरी होने पर सिक्के दान करते थे. उन सिक्कों को चोरों से बचाने के लिए जमीन में दबा दिया जाता था. उनका मानना है कि इस खजाने का निकलना ईश्वर की ही कोई अनूठी लीला है.
मंदिर के महंत ने दिखाई ईमानदारी
मंदिर के महंत बाबा चंद्र प्रकाश दास ने खजाने को लेकर किसी विवाद से बचने के लिए सिक्कों को तुरंत पुलिस को सौंप दिया. महंत ने कहा कि मंदिर की पवित्रता और विश्वास को बनाए रखना उनकी प्राथमिकता है.
पुलिस कर रही जांच
बघौली थाना अध्यक्ष प्रेम सागर सिंह ने बताया कि मंदिर की खुदाई में निकले 191 चांदी के सिक्कों को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर संरक्षित कर दिया है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है और विधिक प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ऐतिहासिक धरोहर की चर्चा जोरों पर
मंदिर से मिले सिक्कों की चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है. लोग इसे मंदिर की ऐतिहासिकता और धार्मिक महत्व से जोड़कर देख रहे हैं.