CID की रडार पर शुभमन गिल! 450 करोड़ के स्कैम में इन खिलाड़ियों से पूछताछ संभव

450 करोड़ रुपये के पोंजी स्कैम की CID जांच कर रहा है, जिसमें शुभमन गिल का नाम भी सामने आया है. उनके साथ, क्रिकेटर मोहित शर्मा, राहुल तेवतिया और साई सुदर्शन से भी पूछताछ की संभावना जताई जा रही है.

क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (CID) 450 करोड़ रुपये के पोंजी स्कैम की जांच कर रहा है. इसमें क्रिकेटर शुभमन गिल, मोहित शर्मा, राहुल तेवतिया और साई सुदर्शन से पूछताछ की संभावना है. यह जांच बीजेड ग्रुप के मालिक भूपेंद्र सिंह झाला की गिरफ्तारी के बाद शुरू हुई, जिन्हें पिछले शुक्रवार मेहसाणा से गिरफ्तार किया गया. 

6,000 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप

भूपेंद्र सिंह झाला पर 6,000 करोड़ रुपये के पोंजी स्कैम का आरोप है. हालांकि, CID फिलहाल इस घोटाले को 450 करोड़ रुपये का मानकर जांच कर रही है. झाला को 7 दिन की पुलिस रिमांड पर रखा गया है. उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट से पूछताछ के बाद CID ने क्रिकेटर्स की भूमिका की जांच शुरू की है. 

क्रिकेटर्स पर क्यों हो रही है जांच?

सूत्रों की मानें तो, गुजरात टाइटन्स के खिलाड़ी शुभमन गिल, जो 2024 में टीम के कप्तान थे, उन्होंने इस स्कीम में 1.95 करोड़ रुपये निवेश किए थे. उनके साथ मोहित शर्मा, राहुल तेवतिया और साई सुदर्शन ने भी छोटी राशि का निवेश किया. CID के अनुसार, झाला ने इन खिलाड़ियों के पैसे वापस नहीं किए.

CID की आगामी कार्रवाई

शुभमन गिल वर्तमान में भारतीय टेस्ट टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में हैं. CID जल्द ही उन्हें और अन्य खिलाड़ियों को समन जारी कर सकती है. मोहित शर्मा से संपर्क करने की कोशिश असफल रही है. गिल के भारत लौटने के बाद इस मामले में बड़ी कार्रवाई हो सकती है. 

तकनीकी और वित्तीय जांच

CID की तकनीकी टीम घोटाले से जुड़े सबूत जुटाने में लगी हुई है. इसके साथ ही,  खातों की अलग-अलग टीम जांच की जा रही है. इसके अलावा, यह पता लगाया जा रहा है कि भारतीय टीम के क्रिकेटर्स इस स्कैम से कैसे जुड़े. 

CID का अनुमान

CID का मानना है कि यह घोटाला 6,000 करोड़ रुपये तक हो सकता है. विभिन्न टीमें इस पोंजी स्कैम की रकम का पता लगाने में जुटी हैं.  खिलाड़ी इस स्कैम में किस तरह शामिल हुए, ये पता लगाने की भी कोशिश की जा रही है.
 

calender
03 January 2025, 04:30 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो