सिद्धार्थनगर हादसा: बाढ़ के पानी में एक ही परिवार के चार लोग डूबे
उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के 2 विधानसभा क्षेत्र इटवा और शोहरतगढ़ सबसे ज्यादा बाढ़ से प्रभावित है। शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र से अपना दल विधायक विनय वर्मा लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौर कर लोगों को
संवाददाता- अमर मनी दुबे
सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के 2 विधानसभा क्षेत्र इटवा और शोहरतगढ़ सबसे ज्यादा बाढ़ से प्रभावित है। शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र से अपना दल विधायक विनय वर्मा लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौर कर लोगों को मदद पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। मंगलवार की शाम सड़क पर बह रही तेज धारा में चार लोगों के बह जाने के बाद विधायक विनय वर्मा ने घटनास्थल पर जाकर वहां मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और इस तरह की आगे घटना ना हो इस को सुनिश्चित करने के लिए कहा कि बाद में विधायक वर्मा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित लोगों से मिले और उस परिवार के घर झकहिया पचपेड़वा भी गए।
जिस परिवार के 4 लोग इस हादसे का शिकार हुए थे। स्थानीय विधायक विनय वर्मा ने परिजनों से मिलकर उन्हें ढाढस बंधाया और प्रशासन द्वारा उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। विधायक विनय वर्मा ने कहां की अगर जिला और पुलिस प्रशासन ने बाढ़ को लेकर इंतजाम किए होते तो शायद इस घटना को टाला जा सकता था। गरीबी से जूझ रहे बाढ़ में बहकर लापता हुए रिक्शा चालक के परिवार में इस वक्त मातम है। कल परिजन रिक्शा चालक नरेंद्र और उसके परिवार का इंतजार कर रहे थे लेकिन उनके पानी में डूब कर गायब होने की खबर ने उन्हें तोड़कर रख दिया।
कल हुए इस हादसे में रिक्शा चालक नरेंद्र उसकी पत्नी राजमती और उसके दो मासूम बच्चिया अनामिका और अनुष्का जो उसके रिक्शे पर सवार थे बहती धारा में बह गए लाख कोशिशों के बावजूद अभी तक ना उनके शव को और ना ही उनके बारे में किसी भी तरह की कोई जानकारी मिल सकती है। नरेंद्र के पिता ने बताया कि जिलाधिकारी और जिले के कई अधिकारी यहां आए थे और विधायक विनय वर्मा जिलाधिकारी ने उनके परिवार को हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया है।
और पढ़े...