सिद्धार्थनगर: MLA विनय वर्मा ने संबधित अधिकारी व ठेकेदार को लगाई फटकार
उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में बांधों के कटान के बाद वहां हो रहे कार्यो की गुणवत्ता को लेकर शोहरतगढ़ से अपना दल विधायक विनय वर्मा एक फिर विधानसभा क्षेत्र के कठेला में बिगौआ नाला और मुहचुरवा घाट के कटान का
संवाददाता- अमर मनी दुबे
सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में बांधों के कटान के बाद वहां हो रहे कार्यो की गुणवत्ता को लेकर शोहरतगढ़ से अपना दल विधायक विनय वर्मा एक फिर विधानसभा क्षेत्र के कठेला में बिगौआ नाला और मुहचुरवा घाट के कटान का निरीक्षण के समय का बताया जा रहा है ये वीडियो विनय वर्मा ने संबंधित जे ई की देखरेख में कटान को भरने के लिए किए जा रहे गुणवत्ता विहीन कार्यों पर खड़ा किया सवाल।
आपको बता दे कि. कटान में लगाए जा रहे मटेरियल और बजट को लेकर वहां काम कर रहे लोगों को विधायक ने लगाई कड़ी फटकार. जिले में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत बचाव और बाँधो के मरम्मत के नाम पर जमकर मची हुई है लूट, शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने ठेकेदार व संबंधित आधिकारी को लगाई फटकार कहा कि आप लोगे के चक्कर में हम गाली खाते है, आप लोग पैसा बचाने के चक्कर में लगे रहते है।आज भी उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दिया अल्टीमेटम और उनकी शिकायत मुख्यमंत्री और उनके उच्च अधिकारियों करने की कही बात।
और पढ़े...
सीतापुर बाढ़ क्षेत्र का कैबिनेट मंत्री ने किया दौरा, स्थाई बांध की कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए