सिद्धू मूसेवाला मर्डर का मुख्य आरोपी गोल्डी बराड़ कैलिफोर्निया में हुआ गिरफ्तार

पंजाबी सिंगर सिध्दू मूसेवाला हत्याकांड मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी हैं। भारत की खुफिया एजेंसियों के सूत्रों के अनुसार सिध्दू मूसेवाला हत्याकांड के मुख्य आरोपी गोल्ड़ी बराड़ को गिरफ्तार कर लिया गया है

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

पंजाबी सिंगर सिध्दू मूसेवाला हत्याकांड मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी हैं। भारत की खुफिया एजेंसियों के सूत्रों के अनुसार सिध्दू मूसेवाला हत्याकांड के मुख्य आरोपी गोल्ड़ी बराड़ को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि कैलिफोर्निया कि ओर से इसे लेकर भारत सरकार को कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

 

पिछले 6 महीने पहले यानी 29 मई को सिध्दू मूसेवाला की हत्या कर दी गई थी। दिन दहा़ड़े उन्हे गोलीयों से भून दिया गया था जिससे मौके पर उनकी मौत हो चूकी थी। उनकी हत्या का मुख्य आरोपी गोल्डी बराड़ बताया गया था उसने लॉरेंस बिश्नोई के साथ मिलकर प्लान बनाया था और शूटरों के माध्यमों से इस हत्या को अंजाम दिया था। पुलिस ने इस मामले में 34 लोगों को अरोपी बनाया है।

आपको बता दे कि सिध्दू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने गूरूवार के केंद्र सरकार से मांग की उनके बेटे की हत्या के षड्यंत्रकारी की गिरफ्तारी में मदद करने वाली कोई सूचना देने वाले को 2 करोड़ रूपये का इनाम देने की घोषणा की जाएं साथ ही बलकौर सिंह ने कहा था कि अगर सरकार ज्यादा पैसा देने में असमर्थ है तो वह अपनी जेब से इनाम देने को भी तैयार है। उन्होने कहा कि मै वादा करता हूं कि अगर सरकार इतनी राशि नहीं दे सकती है तो मै अपनी जेब से पैसे दूंगा, भले ही मुझे अपनी जमीन बेचनी पड़े।

और पढ़े......

Punjab: NIA की बड़ी कार्रवाई, 10 लाख का इनामी बदमाश गिरफ्तार

calender
02 December 2022, 11:38 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो