महाराष्ट्र में पकड़ी गई 80 करोड़ की चांदी, ट्रक में छिपाकर ले जाई जा रही थी 8476 किलो चांदी

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के चलते राज्य में चुनाव आयोग और पुलिस का संयुक्त तलाशी अभियान जोरों पर है. इसी अभियान के तहत मुंबई पुलिस को अब तक की सबसे बड़ी कामयाबी मिली है. मानखुर्द पुलिस ने वाशी चेक नाके पर एक ट्रक से 80 करोड़ रुपये मूल्य की 8476 किलो चांदी बरामद की है. इस चौंकाने वाली घटना के बाद ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लेकर मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के चलते राज्य में चुनाव आयोग और पुलिस का संयुक्त तलाशी अभियान जोरों पर है. इसी अभियान के तहत मुंबई पुलिस को अब तक की सबसे बड़ी कामयाबी मिली है. मानखुर्द पुलिस ने वाशी चेक नाके पर एक ट्रक से 80 करोड़ रुपये मूल्य की 8476 किलो चांदी बरामद की है. इस चौंकाने वाली घटना के बाद ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लेकर मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है.

कैसे पकड़ी गई चांदी की खेप

पुलिस के अनुसार, वाशी चेक नाके पर तलाशी के दौरान ट्रक ड्राइवर के व्यवहार से संदेह हुआ, जिसके चलते वाहन की बारीकी से जांच की गई. जांच के दौरान ट्रक में भारी मात्रा में चांदी पाई गई. ड्राइवर से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह चांदी लेकर जा रहा था, लेकिन इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं दे सका. पुलिस ने इस बरामदगी की सूचना तुरंत चुनाव आयोग को दी, जिसके बाद पुलिस और चुनाव आयोग की संयुक्त टीम यह जांच में जुट गई है कि यह चांदी कहां से लाई गई थी और इसे कहां पहुंचाया जाना था.

चुनाव के मद्देनजर सख्त निगरानी

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं, जिसके कारण चुनाव आचार संहिता लागू है। चुनाव आयोग और पुलिस अवैध नकदी और कीमती सामानों के परिवहन पर सख्त निगरानी रखे हुए हैं। हर जिले में वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि को रोका जा सके.

इससे पहले भी हुई बड़ी बरामदगी

चुनावी सख्ती के कारण हाल के दिनों में कई बड़ी बरामदगियां हुई हैं. नागपुर में एक स्कूटर से 1.35 करोड़ रुपये नकद और एक बैग से 15 लाख रुपये बरामद किए गए थे. इसी तरह विक्रोली में 6 दिन पहले एक कैश वैन से 65 करोड़ रुपये मूल्य की चांदी जब्त की गई थी, जिसे मुलुंड के एक गोदाम में ले जाया जा रहा था. चुनाव आयोग ने इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए सभी सुरक्षा एजेंसियों को सख्त अलर्ट रहने का निर्देश दिया है.

चुनाव के दौरान सुरक्षा एजेंसियों की चौकसी

चुनाव आयोग और पुलिस ने नकदी, कीमती धातुओं और अन्य संसाधनों के अवैध उपयोग को रोकने के लिए सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है. राज्य में चुनावी माहौल में पारदर्शिता बनाए रखने और चुनाव को निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए यह सख्ती बरती जा रही है.

calender
16 November 2024, 01:22 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो