अमृतसर से 35 यात्रियों को लिए बिना रवाना हुई सिंगापुर जाने वाली फ्लाइट, DGCA ने दिए जाँच के आदेश

पंजाब क अमृतसर से सिंगापुर जाने वाली फ्लाइट पर डीजीसऐ (DGCA) ने जाँच के आदेश दिए हैं. बुधवार को स्कूट एयरलाइन्स का एक विमान जो अमृतसर से सिंगापुर जाने वाला था, उसने अपने 35 यात्रियों को छोड़कर निर्धारित समय से पहले ही उड़ान भर ली.जिसपर DGCA ने जांच के आदेश दिए हैं.

Sonia Dham
Edited By: Sonia Dham

पंजाब क अमृतसर से सिंगापुर जाने वाली फ्लाइट पर डीजीसऐ (DGCA) ने जाँच के आदेश दिए हैं. बुधवार को स्कूट एयरलाइन्स का एक विमान जो अमृतसर से सिंगापुर जाने वाला था, उसने अपने 35 यात्रियों को छोड़कर निर्धारित समय से पहले ही उड़ान भर ली.जिसपर DGCA ने जांच के आदेश दिए हैं.

स्कूट एयरलाइन्स की इस फ्लाइट को शाम 7 बजकर 55 मिनट पर उड़ान भरनी थी लेकिन एयरलाइन्स ने दोपहर 3 बजे ही उड़ान भर ली. जैसे ही इसके बारे में यात्रियों को खबर मिली तो एयरपोर्ट पर अफरा- तफरी मच गई. जैसे ही लोगों ने इस बात पर ऐतराज़ जताया तब स्कूट एयरलाइन्स के अधिकारीयों द्वारा इस पर कहा गया कि उन्होंने फ्लाइट को लेकर इस जानकारी के लिए सभी यात्रियों को e-mail किया गया था. लेकिन कुछ यात्रियों ने अपना मेल चेक नहीं किया जिसके कारण वे समय पर एयरपोर्ट नहीं पहुँच पाए और उन्हें असुविधा हुई. जो लोग समय पर पहुँचे फ्लाइट उन्हें लेकर चली गई.

बताया जा रह है की इसमें कुल 280 यात्रियों को उड़ान भरनी थी, जिसमें से केवल 253 यात्री ही जा पाए. एयरपोर्ट अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिस एजेंट ने इन यात्रियों की टिकट बुक की थी उसने इसके बारे में यात्रियों को समय पर सूचित नहीं किया था.

इसी एयरलाइन में कुछ समय पहले एक मोबाइल फट जान के कारण आग लग गई थी. एक यात्री ने अपना मोबाइल फ़ोन चार्ज पर लगाया हुआ था और वह फट गया था जिसके लिए जाँच के आदेश दिए गए थे. इसके अलावा हाल ही में गो- फर्स्ट की एयरलाइन्स ने अपने 55 यात्रियों को एयरपोर्ट पर छोड़कर उड़ान भर ली थी. एयरपोर्ट पर छूटे यात्रियों को चार घंटे बाद दूसरी फ्लाइट से बैंगलोर से दिल्ली भेजा गया था.

calender
19 January 2023, 03:26 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो