हरियाणा में कांग्रेस-आप गठबंधन पर ये क्या बोल गए सिसोदिया! जानें क्या है अगली रणनीति

मनीष सिसोदिया ने हाल ही में बयान दिया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन भाजपा को हराने के लिए बना है. सिसोदिया का कहना है कि भाजपा की सरकार ने राज्य में विकास की दिशा में कोई ठोस काम नहीं किया और जनता की समस्याओं को नजरअंदाज किया है. इस गठबंधन का उद्देश्य एक नई और पारदर्शी सरकार बनाना है जो सही तरीके से लोगों की समस्याओं का समाधान कर सके. अब देखना यह होगा कि इस गठबंधन की रणनीति कितनी सफल होती है और क्या वे भाजपा को सत्ता से बाहर कर पाएंगे.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Haryana Election: हरियाणा के आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक हलकों में काफी गहमागहमी बनी हुई है. आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस के बीच गठबंधन की घोषणा ने चुनावी परिदृश्य को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है. इस गठबंधन के तहत, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने हाल ही में एक महत्वपूर्ण बयान दिया है.

सिसोदिया ने कहा है कि उनका और उनकी पार्टी का प्राथमिक उद्देश्य भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी ) को हरियाणा की सत्ता से बाहर रखना है. उन्होंने इस गठबंधन की रणनीति की जानकारी देते हुए कहा कि भाजपा की वर्तमान सरकार ने जनता के प्रति बहुत ही नकारात्मक रवैया अपनाया है और राज्य में विकास के लिए ठोस प्रयासों की कमी देखी जा रही है. इसी वजह से उनकी पार्टी और कांग्रेस ने मिलकर भाजपा को हराने के लिए एकजुट होने का निर्णय लिया है.

भाजपा ने बढ़ाया भ्रस्टाचार: सिसोदिया

सिसोदिया ने स्पष्ट किया कि इस गठबंधन का उद्देश्य न केवल भाजपा को हराना है बल्कि हरियाणा की जनता को एक नई दिशा प्रदान करना भी है. उनके अनुसार भाजपा की सरकार ने राज्य में भ्रष्टाचार और कुशासन को बढ़ावा दिया है जिससे जनता की समस्याएं बढ़ी हैं. उनका कहना है कि इस गठबंधन के माध्यम से वे एक ऐसा सुशासन देने का प्रयास करेंगे जो जनता की समस्याओं का समाधान कर सके और सही तरीके से विकास कर सके.

भाजपा के खिलाफ बना है गठबंधन

उन्होंने यह भी कहा कि इस गठबंधन के सफल होने की स्थिति में एक नई और पारदर्शी सरकार का गठन होगा, जो लोगों की वास्तविक समस्याओं को समझेगी और उनका समाधान करेगी. सिसोदिया ने अपने बयान में जोड़ते हुए कहा कि इस बार हरियाणा की जनता को एक सशक्त विकल्प प्रदान किया जाएगा जिससे भाजपा की नकारात्मक राजनीति को जवाब दिया जा सके.

सिसोदिया के इस बयान से एक बात तो साफ है कि हरियाणा में आगामी चुनाव भाजपा के खिलाफ एक महत्वपूर्ण मुकाबला बनता जा रहा है, जिसमें आम आदमी पार्टी और कांग्रेस मिलकर भाजपा के खिलाफ अपनी ताकत और रणनीति को मैदान में उतारेंगे.

calender
04 September 2024, 10:02 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो