सीतापुर: महिला की हत्या कर, शव को कई टुकड़ों में फेका

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जिसमें सीतापुर पुलिस को एक बैग में महिला का शव कई टकड़ो में कटा हुआ मिला है, सीतापुर के ASP नरेंद्र पताप सिहं ने बताया कि "महिला का शव गन्ने के खेत में मिला

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जिसमें सीतापुर पुलिस को एक बैग में महिला का शव कई टकड़ो में कटा हुआ मिला है, सीतापुर के ASP नरेंद्र पताप सिहं ने बताया कि "महिला का शव गन्ने के खेत में मिला। महिला विवाहिता है जिसकी गला घोंट के हत्या की थी। पहचान छुपाने के लिए चेहरे को कुचला था और कुछ जगाहों से काटा था।"

 

दक्षिण सीतापुर के ASP नरेंद्र पताप सिंह ने बताया कि हमने शव को बरामद कर लिया है और मौके पर निगरानी दल, फोरेंसिक आदि दल मौजूद हैं। हमें लगता है कि पत्नी-पति का आपसी विवाद है जिसके चलते पति ने गला घोंट कर पत्नी की हत्या की होगी और कोई पहचान न पाए इसलिए चेहरे को कुचला होगा।

और पढ़े...

यमुनानगर: छात्र की पीट-पीटकर की हत्या, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

calender
09 November 2022, 05:25 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो