विक्की मिद्दुखेड़ा के हत्यारों को छुड़ाने वाले कुख्यात छह गैंगस्टर गिरफ्तार, ग्रेनेड, पिस्टल और कारतूस बरामद

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पंजाब के चर्चित हत्याकांड विक्की मिद्दुखेड़ा के हत्यारों को छुड़ाने वाले कुख्यात छह गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है। पकडे गए आरोपियों ने 29 अगस्त को हिमाचल की नालागढ़ कोर्ट के बाहर कुख्यात अजय उर्फ सनी उर्फ़ लेफ़्टी की पुलिस हिरासत में दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर हत्या कर हत्या की थी। पुलिस ने इनके कब्जे से एक ग्रेनेड, चार पिस्टल और बीस कारतूस बरामद किये है।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पंजाब के चर्चित हत्याकांड विक्की मिद्दुखेड़ा के हत्यारों को छुड़ाने वाले कुख्यात छह गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है। पकडे गए आरोपियों ने 29 अगस्त को हिमाचल की नालागढ़ कोर्ट के बाहर कुख्यात अजय उर्फ सनी उर्फ़ लेफ़्टी की पुलिस हिरासत में दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर हत्या कर हत्या की थी। पुलिस ने इनके कब्जे से एक ग्रेनेड, चार पिस्टल और बीस कारतूस बरामद किये है।

स्पेशल कमिश्नर एचजीएस धालीवाल ने बताया कि 29 अगस्त को हिमाचल की नालागढ़ कोर्ट के बाहर हथियारबंद बदमाशों ने आरोपी अजय उर्फ ​​सनी उर्फ ​​लेफ्टी की दो युवकों ने उस समय गोली मारकर हत्या कर दी थी जब उसे पुलिस सुरक्षा में कोर्ट में पेशी के बाद वापस ले जाया जा रहा था। गोलीकांड के बाद जैसे ही भगदड़ मची इनके दो साथियों ने हवा में फायरिंग करके फरार हो गए थे। स्पेशल सेल ने अजय उर्फ ​​सनी उर्फ ​​लेफ्टी को मार्च 2022 में गिरफ्तार किया था। अपनी गिरफ्तारी के समय वह अगस्त 2021 में हुई विक्रमजीत उर्फ़ विक्की मिद्दुखेड़ा की सनसनीखेज हत्या और मई 2021 में एक सिमरन उर्फ़ सिम्मू की हत्या में वांछित चल रहा था।

धालीवाल ने बताया कि आरोपी अजय उर्फ़ लेफ़्टी कुख्यात गैंगस्टर बंबिहा - लकी पटियाल - कौशल चौधरी गिरोह का एक कुख्यात शूटर था। पुलिस को आशंका थी कि इनके प्रतिद्वंद्वी लॉरेंस बिश्नोई - जग्गू भगवानपुरिया - काला जत्थेदी गठबंधन ने विक्की मिड्दुखेड़ा की हत्या का बदला लेने के लिए इस हत्या को अंजाम दिया होगा। अजय उर्फ़ लेफ़्टी की हत्या की घटना में शामिल प्रतिद्वंद्वी गैंगस्टरों बांबिहा - लकी पटियाल - कौशल चौधरी गठबंधन ने सोशल मीडिया में दावा किया कि हमला खत्म करने के लिए नहीं बल्कि सनी उर्फ़ लेफ्टी को पुलिस हिरासत से छुड़ाने के लिए था। स्पेशल सेल ने उन दो बाइक सवार हमलावरों की पहचान की जिन्होंने भागते समय जंगल में छोड़ दिया था।

स्पेशल सेल की ने दिल्ली और हरियाणा के कैथल, अंबाला और मोहाली, फिरोजपुर और फतेहगढ़ साहिब जैसे क्षेत्रों में संदिग्धों की तलाश करके पहचान कर ली। पुलिस ने टेक्निकल सर्विलियांस और सूचना के आधार पर सभी को पकड़ लिया। पुलिस ने इस गिरोह के मास्टर-हैंडलर, फाइनेंसर और हथियार मुहैया करने वालो को भी गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान वकील उर्फ़ बिल्ला निवासी कैथल हरियाणा, विक्रम सिंह उर्फ़ विक्की निवासी कैथल हरियाणा, परगट सिंह उर्फ़ परगट, गुरजंत सिंह, अजय उर्फ़ मान और गगनदीप उर्फ़ राहुल पंडित उर्फ़ गोगी के रूप में हुई है।

calender
07 September 2022, 05:50 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो