किसी को हर्ट नहीं करना चाहता था… BPSC कैंडिडेट को मारा थप्पड़, फिर DM साहब देने लगे सफाई

पटना डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि BPSC अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के कारण स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी. इस वजह से हल्का बल प्रयोग कर जाम हटाया गया और लोगों को सड़क से किनारे कर यातायात बहाल किया गया. किसी अभ्यर्थी को थप्पड़ मारकर आहत करने की उनकी कोई मंशा नहीं थी.

calender

बिहार की राजधानी पटना में आज BPSC परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों ने हंगामा किया, जिससे डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह गुस्से में आ गए और उन्होंने एक अभ्यर्थी को थप्पड़ मार दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. अब इस वायरल वीडियो को लेकर डीएम चंद्रशेखर सिंह ने सफाई दी है और बताया कि उन्होंने ऐसा कदम क्यों उठाया.

डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि BPSC परीक्षा के दौरान कुम्हरार परीक्षा केंद्र में कुछ परीक्षार्थियों ने परीक्षा में अनियमितता का आरोप लगाकर बहिष्कार किया और परीक्षा कक्ष से बाहर आकर हंगामा किया. जब यह जानकारी मिली, तो वे और पटना के वरिष्ठ अधिकारी, एसएसपी मौके पर पहुंचे.

सड़क जाम कर दी गई थी

डीएम ने बताया कि कुछ लोगों ने ट्रॉली लगाकर सड़क जाम कर दी थी, जिससे लंबे समय तक जाम की स्थिति बनी रही. इसके कारण परेशानी बढ़ गई. छात्रों के हंगामे की वजह से एक अतिरिक्त केंद्र अधीक्षक श्री राम इकबाल सिंह को हार्ट अटैक आ गया. उन्हें अस्पताल ले जाने की कोशिश की गई, लेकिन अस्पताल पहुंचते ही उनका निधन हो गया.

हल्का बल प्रयोग करना पड़ा

डीएम ने बताया कि एक महिला परीक्षार्थी भी बेहोश हो गई थी, जिसे अस्पताल भेजने की कोशिश की गई और वहां उसकी हालत में सुधार हुआ. इस तनावपूर्ण स्थिति में जाम हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा और यातायात को फिर से सामान्य किया गया. उन्होंने कहा कि उनका किसी को थप्पड़ मारने का इरादा नहीं था.

डीएम चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन हमेशा परीक्षार्थियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए काम करता है, लेकिन अफवाह फैलाकर व्यवस्था में खलल डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. First Updated : Saturday, 14 December 2024