थप्पड़ मारे, गला पकड़ा और किताब फेंकी... पादरी बजिंदर सिंह का महिला के साथ मारपीट का Video वायरल

पंजाब के जालंधर में चर्च के पादरी बजिंदर सिंह का महिला और युवकों से मारपीट करने का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वो थप्पड़ मारते और गला पकड़ते नजर आ रहा है. CCTV फुटेज में पादरी को युवक पर हमला करने, महिला को धमकाने और हाथापाई करते हुए देखा गया, जिसके बाद लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया.

पंजाब के जालंधर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें चर्च के स्वयंभू पादरी बजिंदर सिंह द्वारा महिला और अन्य लोगों के साथ मारपीट करने का वीडियो वायरल हो गया है. इस घटना की CCTV फुटेज भी सामने आई है, जिसमें पादरी महिला को धक्का देते, थप्पड़ मारते और गला पकड़कर धमकाते हुए नजर आ रहा है. महिला अपने बच्चे के साथ पादरी के दफ्तर पहुंची थी, जहां ये पूरा विवाद हुआ.

CCTV वीडियो में कैद हुई पूरी घटना

करीब 6 मिनट 26 सेकेंड का एक CCTV वीडियो सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि ताजपुर चर्च के पादरी बजिंदर सिंह अपने दफ्तर में कुर्सी पर बैठे हैं, जबकि 3 महिलाएं सोफे पर और कुछ युवक दूसरी ओर कुर्सियों पर बैठे हैं. बातचीत के दौरान अचानक पादरी ने एक युवक पर फोन फेंककर हमला कर दिया और पास रखा कोई सामान युवक के सिर पर दे मारा.

इसके बाद, पादरी ने युवक को 10-12 थप्पड़ मारे और महिला को उंगली दिखाते हुए धमकाने लगा. बहस बढ़ने पर पादरी महिला को धक्का देते और उसका गला पकड़ते हुए नजर आया. इसी दौरान, वहां मौजूद अन्य लोग बीच-बचाव करने आए और किसी तरह मामला शांत कराया.

पहले से ही विवादों में घिरा है पादरी

पादरी बजिंदर सिंह का ये वीडियो ऐसे समय में सामने आया जब हाल ही में कपूरथला पुलिस ने उसके खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया था. शिकायत करने वाली 22 साल की महिला का आरोप है कि जब वो 17 साल की थी, तब पादरी ने उसके साथ गलत हरकत की और शादी के लिए दबाव डाला. हालांकि, पादरी बजिंदर ने इन आरोपों को खारिज करते हुए इसे अपने खिलाफ रची गई साजिश बताया है.

कौन है पादरी बजिंदर सिंह?

42 साल के बजिंदर सिंह चर्च ऑफ ग्लोरी एंड विजडम का संस्थापक और प्रमुख है, जिसकी शाखाएं जालंधर और न्यू चंडीगढ़ में स्थित हैं. ये जानकारी उसकी आधिकारिक वेबसाइट से मिली है. इससे पहले भी वो कई बार विवादों में रह चुका है. हाल ही में उसका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो 'यशू-यशू' चिल्लाते हुए नजर आया था.

मामले की हो रही जांच

इस घटना के बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है और CCTV फुटेज को सबूत के तौर पर खंगाला जा रहा है. पादरी के खिलाफ पहले से दर्ज मामलों को देखते हुए पुलिस इस पूरे विवाद को गंभीरता से ले रही है.

calender
23 March 2025, 07:34 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो