बरेली में नमाज के दौरान फेंकी चप्पल और डाला पानी; भिड़े मुस्लिम समुदाय के 2 पक्ष

बरेली जिले में एक बार फिर से हिंसक विवाद हुआ है. भोजीपुरा थाना क्षेत्र के अंबरपुर गांव में जुमे की नमाज के दौरान एक ही समुदाय के दो गुटों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया. विवाद की शुरुआत चप्पल फेंकने और पानी डालने की घटना से हुई, जिसके बाद दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. इस संघर्ष में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के भोजीपुरा थाना क्षेत्र के अंबरपुर गांव में शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान एक ही समुदाय के दो गुटों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया. यह विवाद इतनी तेजी से बढ़ा कि दोनों पक्षों ने लाठी-डंडे निकालकर एक-दूसरे पर हमला करना शुरू कर दिया, जिससे गांव में अफरातफरी का माहौल बन गया. इस संघर्ष में चार लोग घायल हुए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे से भिड़ते हुए नजर आ रहे हैं.

चप्पल फेंकने से हुई विवाद की शुरुआत

पुलिस के अनुसार, विवाद की शुरुआत नमाज के दौरान एक पक्ष द्वारा दूसरे की चप्पल फेंकने से हुई. इसके बाद, दूसरे पक्ष ने आरोप लगाया कि पहले पक्ष ने उन पर पानी डाला. इस छोटी-सी बात ने तूल पकड़ा और धीरे-धीरे दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई. यह कहासुनी इतनी बढ़ी कि दोनों पक्षों ने लाठी-डंडे लेकर एक-दूसरे से मारपीट करना शुरू कर दिया. 

काबू में स्थिति 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया. भोजीपुरा थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया गया है. दोनों पक्षों की ओर से पुलिस में शिकायतें दर्ज कराई गई हैं. आमीन खान की तरफ से 12 लोगों के खिलाफ और बिलाल खान की तरफ से 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. 

 एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा का बयान

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के अनुसार उनकी हालत स्थिर है. एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा ने कहा कि घटना के बाद गांव में शांति है, लेकिन किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के आधार पर भी पुलिस जांच कर रही है और दोषियों की पहचान की जा रही है. पुलिस-प्रशासन ने गांव के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें. पुलिस ने चेतावनी दी है कि जो भी व्यक्ति माहौल खराब करने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

calender
21 March 2025, 06:46 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो