Kanpur में रेलवे ट्रैक पर मिला LPG का छोटा सिलेंडर

Kanpur News : उत्तर प्रदेश में एक बार फिर ट्रेन को पटरी से उतारने की साजिश सामने आई है. कानपुर देहात जिले के पेरम्बूर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर एलपीजी का छोटा सिलेंडर पाया गया. जिसके बाद से इलाके में दहशत मिल गया है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Kanpur News: उत्तर प्रदेश समेत देश के कई इलाकों से पिछले कई दिनों से  रेलवे ट्रैक को बाधित करने की घटनाएं सामने आ रही हैं. कुछ दिनों पहले कानपुर में रेलवे ट्रैक पर गैस सिलेंडर तक रखा मिला था. वहीं अब एक और मामला उत्तर प्रदेश के रामपुर से सामने आया है. कानपुर देहात जिले के प्रेमपुर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर एलपीजी का छोटा सिलेंडर पाया गया. 

किसी बड़ी दुर्घटना से पहले ही लोको पायलट ने मालगाड़ी को रोक दिया जिससे हादसे को टाला जा सका. रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एसपी ने बताया कि, पांच किलो का खाली एलपीजी सिलेंडर रेलवे ट्रैक पर रखा हुआ पाया गया. लोको पायलट की सतर्कता के कारण सिलेंडर और इंजन का टकराव टल गया. 

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो