स्मार्ट सिटी बोर्ड आफ डायरेक्टर्स की बैठक को स्मार्ट सिटी चेयरमैन एवं मडलायुक्त डॉ. लोकेश एम ने किया संबोधित
सहारनपुर, पुल खुमरान और राकेश सिनेमा के बीच पांवधोई नदी पर दो पुलों का निर्माण, जनमंच में पार्किंग सहित एक कन्वेंशन हॉल का निर्माण, जनमंच का जीर्णोद्धार, नेहरू मार्केट स्थित गवर्नमेंट कॉलेज में मल्टी लेवल हॉल का निर्माण, खत्ता खेड़ी में काम्प्लेक्स का निर्माण तथा नगर निगम, कलेक्ट्रेट, सर्किट हाउस व विकास भवन में ई लांचिंग रूम बनाए जायेंगे।
संवाददाता- विशाल कश्यप
सहारनपुर, पुल खुमरान और राकेश सिनेमा के बीच पांवधोई नदी पर दो पुलों का निर्माण, जनमंच में पार्किंग सहित एक कन्वेंशन हॉल का निर्माण, जनमंच का जीर्णोद्धार, नेहरू मार्केट स्थित गवर्नमेंट कॉलेज में मल्टी लेवल हॉल का निर्माण, खत्ता खेड़ी में काम्प्लेक्स का निर्माण तथा नगर निगम, कलेक्ट्रेट, सर्किट हाउस व विकास भवन में ई लांचिंग रूम बनाए जायेंगे। उक्त कार्यो सहित लगभग दो दर्जन नई परियोजनाओं को आज स्मार्ट सिटी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग में स्वीकृति दी गई।
मंडलायुक्त/चेयरमैन सहारनपुर स्मार्ट सिटी डॉ. लोकेश एम. की अध्यक्षता में दो सत्रों में शाम तक चली बैठक में नई परियोजनाओं का विभिन्न विभागों और एजेंसियों ने प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रस्तुतीकरण दिया। स्मार्ट सिटी के डायरेक्टर्स से गहन विचार विमर्श के बाद लगभग दो दर्जन परियोजनाओं को मंजूरी दी गई। मंडलायुक्त ने नई परियोजनाओं से संबंधित विभागों और एजेंसियों को आगामी शनिवार तक डीपीआर बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में स्मार्ट सिटी की सी ई ओ/नगर आयुक्त गजल भारद्वाज, प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आशीष कुमार, नामित डायरेक्टर ए के आत्रे, अधिशासी अभियंता अमरेंद्र गौतम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी शामिल रहे। बैठक में जिन परियोजनाओं को मंजूरी दी गई।
उसमें जनमंच का जीर्णोद्धार, घंटाघर चौक का विकास व निर्माण, पुल खुमरान और राकेश सिनेमा के बीच दो पुलों का निर्माण, जनमंच में पार्किंग सहित एक कन्वेंशन हॉल का निर्माण, नेहरू मार्केट स्थित गवर्नमेंट कॉलेज में मल्टी लेवल हॉल का निर्माण, खत्ता खेड़ी में काम्प्लेक्स का निर्माण तथा नगर निगम, कलेक्ट्रेट, सर्किट हाउस व विकास भवन में हाईटेक मीटिंग के लिए ई लांचिंग रूम बनाए जायेंगे। इसके अलावा ए बी डी एरिया में चौराहों का विकास, डॉ. अंबेडकर स्टेडियम में स्विमिंग पुल और पवेलियन का पुनर्विकास तथा बॉक्सिंग कोर्ट व शूटिंग रेंज का निर्माण, नेहरू मार्केट स्थित गवर्नमेंट ब्वायज कॉलेज में पार्किंग और लैब का निर्माण, चकराता रोड स्थित गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज की सभी क्लासेज का स्मार्ट क्लासेज के रुप में विकास करने के अलावा सभी सरकारी कार्यालयों में सोलर पैनल लगाए जायेंगे।
नगर निगम भवन का जीर्णोद्धार करने के अलावा एक जोनल आफिस भी बनाया जायेगा, जिसमें बोर्ड बैठक, पार्षदों के बैठने का स्थान आदि उपलब्ध रहेगा। सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट हेतु डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए वाहनों की खरीद के अलावा एमआरएफ सेंटरों के लिए मशीनों तथा ट्रांसर्फर स्टेशन की खरीद के साथ ही गैराज का जीर्णोद्धार कराया जायेगा। महानगर में 6 स्मार्ट टॉयलेट का निर्माण कराने के अलावा 15 मोबाइल टायलेट खरीदे जायेंगे, जिनमें पांच महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट भी रहेंगे। जिला अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए विभिन्न मेडिकल उपकरण उपलब्ध कराने तथा स्ट्रीट वेंडिंग जोन को भी स्वीकृति दी गयी। इसके अलावा एक एक कर स्मार्ट सिटी के तहत महानगर में चल रहे कार्यो की प्रगति की भी समीक्षा की गयी।