हाथरस के सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने नोएडा के होटल किया सुसाइड, गर्लफ्रेंड भी थी साथ...जानिए क्या रही वजह
उत्तर प्रदेश के हाथरस में आवास विकास कॉलोनी निवासी 38 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर गुरुवार को अपनी गर्लफ्रेंड के साथ नोएडा सेक्टर-27 स्थित वामसन होटल में ठहरे थे. मथुरा निवासी महिला ने पुलिस को बताया कि जब वह वॉशरूम से बाहर आई तो उसने देखा कि वह छत के पंखे से लटका हुआ था.

उत्तर प्रदेश के नोएडा में गुरुवार रात एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने होटल फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. मृतक की पहचान उमेश कुमार के रूप में हुई है. रिपोर्ट के अनुसार मृतक की गर्लफ्रेंड भी उस दौरान होटल के कमरे में मौजूद थी, जब वह वॉशरूम से बाहर निकली तो उसे उमेश फांसी पर लटका मिला.
पंखे से लटका मिला शव
रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश के हाथरस में आवास विकास कॉलोनी निवासी 38 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर गुरुवार को अपनी गर्लफ्रेंड के साथ नोएडा सेक्टर-27 स्थित वामसन होटल में ठहरे थे. मथुरा निवासी महिला ने पुलिस को बताया कि जब वह वॉशरूम से बाहर आई तो उसने देखा कि वह छत के पंखे से लटका हुआ था. महिला ने जब उमेश का शव देखा तो वह चीख पड़ी, जिसके बाद होटल के कर्मचारियों को इसकी जानकारी दी गई. उन दोनों के साथ एक कुत्ता भी था और कथित तौर पर उनके बीच झगड़ा हुआ था, जिसके बाद उस व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली.
नहीं मिला सुसाइड नोट
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया है. पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. महिला से कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस पूछताछ कर रही है. शुरुआती जांच में पता चला है कि युवक शादीशुदा था. हालांकि, वैवाहिक विवाद के चलते वह अपनी पत्नी से अलग रह रहा था. उन्होंने तलाक के लिए अर्जी दी थी. उस पर अपने पति की हत्या का आरोप लगाया गया था.


