पंजाब के मशहूर गायक सिद्धू मुसेवाला की हत्या को करीब 80 दिन हो गए हैं। इस बीच उनके पिता बलकौर सिह ने एक बड़़ा दावा किया है। उन्होने कहा कि मेरे बेटे हत्या के पीछे कुछ गायकों और राजनीतिक लोगों का हाथ है, साथ ही उन्होने इस बात की खुलासा करने की भी कही है। रविवार के दिन सिद्धू मुसेवाला के घर में हजारों की सख्यां में लोग पहुंचे हुए थे। इस मौके पर दिवंगत सिंगर के पिता उन लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि मुसेवाला की हत्या इसलिए कर दिया कि उन्होने कम समय में ज्यादा लोकप्रियता हासिल कर ली थी। सिद्धू के पिता ने यह भी कहा कि एक समूह ने सिद्धू के गानों को लेकर सभी को गुमराह किया. यहां तक की सरकार को भी गुमराह किया गया।
उन्होने आगे बताया कि सिध्दू की हत्या के जिम्मेदार कुछ गायक भी हैं और कुछ राजनीतिक लोग भी हैं, जो सिद्धू की लोकप्रियता पचा नहीं पा रहे थे। सिद्धू के पिता ने कहा है कि ऐसे काम करके कोई तरक्की हासिल नहीं कर कर सकता। उन्होंने कहा कि जब सिध्दू कनाडा में पढ़ने गया था, तो उसके साथ कुछ गलत लोग जुड़कर फायदा लेने की ताक में रहे। सिद्धू के पिता ने कहा कि शीघ्र ही वह उन सबके नाम जनता के सामने रखेंगे जो उनके बेटे की मौत के जिम्मेदार हैं। First Updated : Sunday, 14 August 2022