कलयुगी बेटे ने करवाई पिता की हत्या, दोस्तों को 4 लाख में दी सुपारी

Punjab News: पंजाब के कपूरथला में एक बेटे ने अपनी लालच के कारण पिता की हत्या करवा दी. आरोपी बेटे कर्ण कुमार ने पिता सूरज कुमार की हत्या के लिए तीन दोस्तों को 4 लाख रुपये में सुपारी दी. घटना 1 दिसंबर की रात अमरीक नगर में हुई, जहां सूरज की हत्या तेजधार हथियारों से की गई. पुलिस ने जांच में कर्ण और उसके दोस्तों तरसेम, मंगत, और हरजिंद्र को गिरफ्तार कर लिया.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Punjab News: पंजाब के कपूरथला में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक बेटे ने अपनी लालच के चलते अपने पिता की हत्या करवा दी. आरोपी बेटा विदेश जाना चाहता था और पिता की प्रॉपर्टी पर उसकी नजर थी. उसने अपने तीन दोस्तों को 4 लाख रुपये में हत्या की सुपारी दी. पुलिस ने मामले की जांच के दौरान आरोपी बेटे और उसके दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है.

हत्या की घटना 1 दिसंबर की रात कपूरथला के अमरीक नगर (सैदो भुलाना) में हुई. मृतक सूरज कुमार (45) की हत्या तेजधार हथियारों से की गई. पुलिस जांच में पता चला कि हत्या के पीछे मृतक के बेटे कर्ण कुमार का हाथ था. कर्ण ने अपने दोस्तों तरसेम लाल उर्फ बिला, मंगत राम उर्फ गोली, और हरजिंद्र सिंह उर्फ जिंदर के साथ मिलकर साजिश रची थी.

पिता की प्रॉपर्टी पर थी नजर

एसएसपी कपूरथला के अनुसार, कर्ण कुमार विवाहित है और विदेश जाने की योजना बना रहा था. इसके लिए उसने अपने पिता की प्रॉपर्टी (लगभग 20 लाख रुपये) बेचने की सोची. प्रॉपर्टी हथियाने के लिए उसने अपने दोस्तों को 4 लाख रुपये में हत्या की सुपारी दी थी.

क्या है पूरा मामला?

सूरज कुमार रविवार रात साढ़े नौ बजे काम से घर लौट रहे थे. वह रेल कोच फैक्ट्री (आरसीएफ) के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में कपड़े की दुकान पर काम करते थे. घर लौटते समय, रास्ते में तेजधार हथियारों से लैस हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया. शोर सुनकर उनके भाई पवन कुमार मौके पर पहुंचे और घायल सूरज को सिविल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने हत्या में शामिल कर्ण कुमार और उसके तीनों दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है. जांच के दौरान हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार (दातर) भी बरामद किए गए. पुलिस पूछताछ में चारों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

calender
03 December 2024, 09:56 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो