एसपी मोहित हांडा ने चार्ज संभालते ही मीटिंग कर जिले की बड़ी वारदातों की ली अपडेट

आज सीआईए वन की टीम ने एसपी मोहित हांडा के निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए सनी सिंह के मामले में अग्रसेन चौक से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है

संबाददाता: राजीव मेहता (हरियाणा)

यमुनानगर: आज सीआईए वन की टीम ने एसपी मोहित हांडा के निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए सनी सिंह के मामले में अग्रसेन चौक से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी द्वारा छीनी गई चेन बरामद कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। इंचार्ज प्रमोद वालिया ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली कि एक व्यक्ति वारदात की फिराक में अग्रसेन चौक पर घूम रहा है, गुप्त सूचना के आधार पर सब इंस्पेक्टर रोशन लाल, रामकुमार, जयपाल हरदयाल की टीम का गठन किया गया।

टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे व्यक्ति को गिरफ्तार किया। जिसकी पहचान मोहन नगर निवासी अशोक के नाम से हुई। आरोपी ने पहले तो वारदात को अंजाम देने से मना किया लेकिन जब पुलिस ने अपने तरीके सेव् पूछताछ की तो उसने वारदात में उसका हाथ है ये कबूल किया।

इंचार्ज प्रमोद वालिया ने बताया कि 12 सितंबर को हुड्डा सेक्टर 17 निवासी जसवीर बाइक पर सवार होकर मटका चौक की तरफ जा रहा था, इस दौरान दुर्गा गार्डन छोटी लाइन पर उसके पास फोन आया। वह बाइक को सड़क किनारे खड़ा कर फोन सुनने लग गया।

इस दौरान पीछे से आरोपी आया और उसके गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गया। हालांकि आरोपी को कुछ घंटों बाद ही सीआईए 1 की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

calender
13 September 2022, 03:14 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो