यूपी उपचुनाव में सीट बंटवारे पर समझौता करने को तैयार सपा, कांग्रेस को 3 सीटें की ऑफर

UP by-election: उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनावों के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस के बीच सीटों के बंटवारे पर अभी तक सहमति नहीं बन पाई है. हालांकि, हाल में यह जानकारी आई है कि दोनों पार्टियों के बीच बातचीत आगे बढ़ रही है. सपा ने कांग्रेस को एक और सीट ऑफर की है, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस अब तीन सीटों पर चुनाव लड़ सकती है.

calender

UP by-election: उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनावों के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस के बीच सीटों के बंटवारे पर अभी तक सहमति नहीं बन पाई है. हालांकि, हाल में यह जानकारी आई है कि दोनों पार्टियों के बीच बातचीत आगे बढ़ रही है. सपा ने कांग्रेस को एक और सीट ऑफर की है, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस अब तीन सीटों पर चुनाव लड़ सकती है.

सपा ने कांग्रेस से गाजियाबाद के साथ-साथ फूलपुर विधानसभा सीट भी ऑफर की है. इस तीसरी सीट के ऑफर पर आज कांग्रेस मंथन करेगी और अपना निर्णय लेगी. पहले सपा ने कांग्रेस को दो सीटें, गाजियाबाद और खैर, ऑफर की थीं, जबकि कांग्रेस लगातार पांच सीटें मांग रही थी.

सपा के साथ मिलकर उपचुनाव लड़ेगी कांग्रेस

कांग्रेस का कहना है कि वह सपा के साथ मिलकर उपचुनाव में एकजुट होकर लड़ेगी. यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा है कि चाहे सीट बंटवारे की बातचीत का नतीजा कुछ भी हो, इंडिया ब्लॉक एकजुट होकर चुनाव लड़ेगा. सपा ने पहले ही सात सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं.

12 सीटों पर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई

इस बीच, सपा ने महाराष्ट्र में भी 12 सीटों पर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है. पार्टी चाहती है कि यूपी में कांग्रेस को संतुष्ट करने के बाद वह महाराष्ट्र में अपने दावों को मजबूत कर सके. First Updated : Wednesday, 23 October 2024