देश में कोरोना वायरस ने एक बार फिर दस्तक दे दी है। कोरोना के खतरे को देखते हुए राज्य सरकार अलर्ट पर है। उत्तराखंड सरकार ने बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, सराकर ने स्कूलों में मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है।
शिक्षा विभाग ने दिए ये निर्देश
बता दें कि शिक्षा विभाग ने कोविड को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए है। शिक्षा विभाग के महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने कहा कि कोरोना को लेकर सतर्कता बरतनी बेहद जरूरी है। उन्होंने आगे बताया कि प्रदेश के सभी स्कूलों में छात्रों, शिक्षकों और अन्य सभी कर्मचारियों को स्कूल में मास्क लगाकर आना अनिवार्य होगा।
बूस्टर डोज अभियान पर ज़ोर
गौरतलब है कि उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हाल ही में एक उच्चस्तरीय बैठक की थी। इसमें कोविड-19 रोधी टीकों के लाभार्थियों को बूस्टर खुराक लगाने के लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया गया था। First Updated : Thursday, 29 December 2022