स्कूल वॉशरूम में मिला 'स्पाई कैमरा', सब-कुछ लाइव देखता था डायरेक्टर, खुलासा होते ही सिट्टी-पिट्टी हुई गुल
Noida crime news: नोएडा के एक प्ले स्कूल के वॉशरूम में बल्ब होल्डर में स्पाई कैमरा लगे होने की घटना सामने आई हैं. इस मामले में स्कूल के डायरेक्टर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस जांच में पता चला हैं कि स्पाई कैमरा चालू था और यह लाइव स्ट्रीमिंग करने में सक्षम था, हालांकि यह रिकॉर्डिंग नहीं करता था.
Noida crime news: उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक स्कूल डायरेक्टर को टीचर्स वॉशरूम में स्पाई कैमरा लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. यह कैमरा बल्ब होल्डर में छिपाकर लगाया गया था, जिससे डायरेक्टर अपने कंप्यूटर और मोबाइल फोन पर वॉशरूम का लाइव फुटेज देख सकता था.
ये मामला नोएडा के सेक्टर 70 स्थित प्ले स्कूल 'लर्न विद फन' का है. 10 दिसंबर को एक महिला टीचर ने वॉशरूम के बल्ब होल्डर में कुछ असामान्य देखा. उन्होंने हल्की रोशनी नोटिस की, जिससे उन्हें संदेह हुआ. करीब से जांच करने पर उन्होंने एक छिपा हुआ स्पाई कैमरा देखा.
टीचर ने तुरंत स्कूल के सुरक्षा गार्ड को इसकी जानकारी दी, जिन्होंने कैमरे की मौजूदगी की पुष्टि की. इसके बाद टीचर ने स्कूल डायरेक्टर नवनीश सहाय और कोऑर्डिनेटर पारुल को सूचित किया, लेकिन दोनों ने आरोपों को खारिज कर दिया.
पुलिस कार्रवाई और डायरेक्टर की गिरफ्तारी
टीचर की शिकायत पर नोएडा सेंट्रल के डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने जांच शुरू की और मामला दर्ज किया. जांच में पुष्टि हुई कि स्पाई कैमरा चालू था और यह लाइव स्ट्रीमिंग करने में सक्षम था, हालांकि यह रिकॉर्डिंग नहीं करता था.
इस मामले में डायरेक्टर नवनीश सहाय को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस की पूछताछ में डायरेक्टर ने स्वीकार किया कि उन्होंने यह स्पाई कैमरा ऑनलाइन ₹22,000 में खरीदा था. यह डिवाइस खास तौर पर बल्ब होल्डर में छिपाने के लिए डिज़ाइन किया गया था. डायरेक्टर ने माना कि वह वॉशरूम से लाइव फुटेज अपने निजी उपकरणों पर स्ट्रीम करते थे.
पहले भी हो चुकी ऐसी घटना
टीचर ने दावा किया कि यह पहली बार नहीं था. उन्होंने आरोप लगाया कि पहले भी उन्होंने स्कूल के एक अन्य टॉयलेट में ऐसा ही कैमरा पाया था, जिसे उन्होंने कोऑर्डिनेटर पारुल को सौंपा था. हालांकि, उस समय भी कोई कार्रवाई नहीं की गई.
टीचर के अनुसार, स्कूल के सुरक्षा गार्ड विनोद ने खुलासा किया कि यह कैमरा खुद डायरेक्टर ने लगाया था. पुलिस अब यह जांच कर रही है कि क्या सुरक्षा गार्ड भी इस साजिश में शामिल था.
बता दें कि घटना के बाद स्कूल की सभी गतिविधियां निलंबित कर दी गई हैं और जांच जारी है.