पंजाब यूनिवर्सिटी में हरियाणवी सिंगर के शो में चाकूबाजी, हिमाचल के छात्र की हत्या

मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणवी गायक मासूम शर्मा को बीती रात स्किट्रोन कार्यक्रम के तहत एबीवीपी ने पंजाब यूनिवर्सिटी में बुलाया था. इस दौरान शो देखने आए युवकों के दो गुटों में झगड़ा हो गया और एक गुट के युवक पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया गया.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

लगातार चर्चा और विवादों में रहने वाली हरियाणवी गायिका मासूम शर्मा के शो के दौरान बीती रात हंगामा हो गया और फिर चाकूबाजी में हिमाचल प्रदेश का एक छात्र घायल हो गया. बाद में युवक की पीजीआई में मौत हो गई. पुलिस ने अब हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हरियाणवी गायिका मासूम शर्मा को बीती रात पंजाब यूनिवर्सिटी में स्किट्रोन कार्यक्रम के तहत एबीवीपी ने आमंत्रित किया था. इस दौरान शो देखने आए युवकों के दो गुटों में झगड़ा हो गया और एक गुट के युवक पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया गया.

हमले में आदित्य ठाकुर हुए घायल

इस हमले में आदित्य ठाकुर घायल हो गए. आदित्य पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ में द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत था. बताया जा रहा है कि इस पूरी मारपीट में अनिरुद्ध और अर्जुन नाम के दो युवकों को गंभीर चोटें आई हैं, दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.मिली जानकारी के अनुसार युवक को घायल अवस्था में पीजीआई में भर्ती कराया गया. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ ही देर बाद उनकी मृत्यु हो गई. 

घटना स्टेज के पीछे हुई

सेक्टर 11 थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि यह घटना स्टेज के पीछे हुई और संगीत के शोर के कारण इसका पता नहीं चल सका. घटना की सूचना काफी देर बाद मिली. उधर, पता चला है कि घटना में मारे गए छात्र आदित्य के पिता मूल रूप से हिमाचल के रहने वाले हैं, लेकिन पिछले काफी समय से वे पंजाब के होशियारपुर के तलवाड़ा में शिफ्ट हो गए थे और फिलहाल नालागढ़ में नौकरी कर रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है.

calender
29 March 2025, 04:47 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो