Moradabad: राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने किया धरना प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद सिविल लाइन स्थित जिला कलेक्ट्रेट के सामने राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषध का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया, इस दौरान उन्होने जमकर नारेबाजी भी की व जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने की बात भी की
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद सिविल लाइन स्थित जिला कलेक्ट्रेट के सामने राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया, इस दौरान उन्होने जमकर नारेबाजी भी की व जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने की बात भी की गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए मंडल अध्यक्ष ने बताया कि आज धरना प्रदर्शन चल रहा है, ये धरना प्रदर्शन हम विगत वर्ष 2013 से सरकार से लड़ रहे है।
उन्होने कहा कि पुरानी पेंशन हमारी सबसे प्रमुख मांग है। जिसमें कैशलेस व्यवस्था लागू करने की बात, जो सरकार ने हाईकोर्ट के सामने कहा था कि हम कर्मचारियों को कैशलेस व्यवस्था देंगे। साथ ही उन्होने कहा कि उसके बाद कोरोना आ गया, कोविड आने के बाद सरकार ने उसमें कर्मचारियों का 18 महीनें का DA (महंगाई भत्ता) भुगतान नहीं किया।
उन्होने कहा कि हमने जो पुरानी पेशंन की लड़ाई लड़ी उस पेंशन की लड़ाई का लाभ दूसरे प्रदेशों को मिल गया। लेकिन हमारे प्रदेश की सरकार अभी उसे सुनने को तैयार नहीं है। उन्होने कहा कि इसी लड़ाई को हम जिंदा रखने के लिए और इसे प्रमुख मुद्दा पूरे हिंदूस्तान को बनाने के लिए इस जंग को जारी रखें हैं व लड़ाई लड़ते रहेंगेjbt. जब तक सरकार पुरानी पेंशन लागू नहीं करेगी।
और पढ़े...
नोएडा में 9 नवंबर से फिर से खुलेंगे स्कूल, Pollution के कारण थे बंद