मऊ: राज्य सरकार के नगर विकास एवं उर्जा मंत्री डॉक्टर एके शर्मा ने नव निर्मित बस स्टेशन का किया उद्घाटन 

प्रदेश सरकार के नगर विकास एक ऊर्जा मंत्री डॉ एके शर्मा ने रोडवेज बस स्टेशन के मुख्य भवन एवं डिपो कार्यालय का उद्घाटन किया गया है। वही मऊ बस स्टेशन को फूलों की मालाओं से सजाया गया था। नव निर्मित बने बस स्टेशन की

प्रदेश सरकार के नगर विकास एक ऊर्जा मंत्री डॉ एके शर्मा ने रोडवेज बस स्टेशन के मुख्य भवन एवं डिपो कार्यालय का उद्घाटन किया गया है। वही मऊ बस स्टेशन को फूलों की मालाओं से सजाया गया था। नव निर्मित बने बस स्टेशन की वजह से बसों के कतारबद्ध लगने से ज्यादा से ज्यादे परिचालन में सहायता मिल सकेगी और लोग आसानी से रोडवेज बस से अपनी यात्रा कर अपने गंतव्य तक पहुचंने में आसानी होगी।

आपको बता दें कि यह बस स्टेशन बिल्कुल जर्जर हो चुका था ऐसे में नगर के विकास मंत्री डॉ एके शर्मा द्वारा रोडवेज परिसर का निरीक्षण करने के बाद लगभग 15 लाख रुपए खर्च करके मऊ बस स्टेशन की कायाकल्प की गई है वहीं इस बस स्टेशन से मऊ जनपद से गोरखपुर बनारस बलिया, अयोध्याब, प्रयागराज , सुल्तानपुर , रायबरेली , कौशांबी, दिल्ली, मेरठ, आदि कुल 141 बसों का संचालन किया जाता है और लगभग 5000 यात्रियों का आवागमन प्रतिदिन होता है।

ऐसे में मऊ स्टेशन की कायाकल्प बदल गई है। बस स्टेशन पहले जर्जर स्थिति में था। इस नए बस स्टेशन में साफ सफाई पार्किंग, बसों के संचालन प्रतीक्षालय , कैंटीन,स्वच्छ पेयजल एवं शौचालय आदि की सुविधाएं दी गई है। वहीं नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा का मऊ बस स्टेशन से कुछ ज्यादा ही लगाव है क्योकि बचपन में वह इसी बस स्टेशन में रहकर पढ़ाई की है। उनके पिता रोडवेज बस डिपो के कर्मचारी थे।

calender
09 September 2022, 12:39 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो