score Card

बंगाल में वक्फ कानून का विरोध, ट्रेन पर फेंके गए पत्थर, पुलिसकर्मी घायल

पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून के विरोध में आज बवाल मच गया. बड़ी संख्या में लोगों ने कानून के विरोध में सड़कों पर उतरकर पुलिस पर पथराव किया.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान हालात बिगड़ गए, जिससे हिंसा और अशांति का माहौल बन गया.

हिंसा की शुरुआत

जंगीपुर इलाके में बड़ी संख्या में लोग वक्फ कानून के विरोध में सड़कों पर उतरे. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया, वाहनों में आग लगा दी और तोड़फोड़ की, जिससे कई लोग घायल हो गए. 

प्रशासनिक कदम

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने राज्य सरकार को सख्त निर्देश दिए. इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गईं और क्षेत्र में धारा 163 लागू की गई. राज्यपाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी संपर्क किया, क्योंकि मुर्शिदाबाद की अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकटता को देखते हुए सुरक्षा की विशेष आवश्यकता थी. 

राजनीतिक प्रतिक्रियाएं

तृणमूल कांग्रेस के नेता कुणाल घोष ने प्रदर्शनकारियों से शांति बनाए रखने की अपील की. वहीं, विपक्षी दलों ने राज्य सरकार की आलोचना की और उचित कार्रवाई की मांग की. 

यह घटना वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 के पारित होने के बाद हुई है, जिसे कई विपक्षी दलों ने सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती दी है. इससे पहले भी मुर्शिदाबाद में सांप्रदायिक हिंसा की घटनाएं सामने आई हैं, जैसे रामनवमी के दौरान शोभायात्रा पर पत्थरबाजी.

calender
11 April 2025, 10:37 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag