Video: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री अनिल देशमुख की कार पर पत्थरबाजी, सिर पर चोट के चलते अस्पताल में भर्ती
Anil Deshmukh: महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख आज शाम उस समय घायल हो गए जब उनकी कार पर पत्थर फेंके गए. एनसीपी (शरद पवार) नेता एक चुनावी रैली से लौट रहे थे, तभी उनकी कार पर हमला हुआ. वे नरखेड़ में एक बैठक खत्म करके तिनखेड़ा बिशनूर रोड से कटोल लौट रहे थे, तभी कटोल जलालखेड़ा रोड पर बेलफाटा के पास कुछ लोगों ने उनकी कार पर पत्थर फेंककर हमला कर दिया.
Anil Deshmukh: महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री और एनसीपी (शरद पवार) के वरिष्ठ नेता अनिल देशमुख पर नागपुर जिले के पास पत्थरबाजी हुई. चुनावी रैली से लौटते वक्त उनकी कार पर पत्थरों से हमला किया गया, जिससे देशमुख घायल हो गए. सिर पर चोट लगने के बाद उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया.
यह हमला उस समय हुआ जब अनिल देशमुख अपने बेटे सलिल देशमुख के लिए प्रचार कर वापस लौट रहे थे. सलिल देशमुख महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के उम्मीदवार हैं. घटना ने इलाके में तनाव पैदा कर दिया है, और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
BREAKING 🚨
— Surbhi (@SurrbhiM) November 18, 2024
Unknown people attacked NCP(SP) leader Anil Deshmukh near Nagpur.
Anil Deshmukh is the ex Home minister of Maharashtra and one of the tallest leader of NCP SP .pic.twitter.com/886bZsjknQ
चुनावी प्रचार के दौरान हुआ हमला
अनिल देशमुख नरखेड़ में एक सार्वजनिक बैठक से लौट रहे थे. वे तिनखेड़ा बिशनूर रोड से कटोल जा रहे थे, जब कटोल-जलालखेड़ा रोड पर बेलफाटा के पास कुछ अज्ञात लोगों ने उनकी कार पर पत्थर फेंके. हमले के दौरान एक पत्थर उनकी कार की खिड़की तोड़ते हुए सिर पर लग गया. इस हमले में कार के अंदर कांच के टुकड़े बिखर गए, और देशमुख खून से लथपथ हो गए. घटना के तुरंत बाद उन्हें कटोल के अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका प्राथमिक इलाज किया गया.
स्पष्ट नहीं हमलावरों की पहचान
पुलिस अभी तक हमले के पीछे की मंशा और हमलावरों की पहचान नहीं कर पाई है. हालांकि, घटना से राजनीतिक और सुरक्षा से जुड़े सवाल उठे हैं. घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. राजनीतिक गलियारों में इस हमले की निंदा की जा रही है और नेताओं की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग उठाई जा रही है.