मेरी जीभ चाटो...कहानी उस बाबा की जो जीभ पर शहद से लिखता था ओम, अब काट रहा उम्र कैद की सजा

भारत में कई ऐसे बाबा हैं जिनकी रंगीन कहानियां सामने आई है. आज हम आपको एक ऐसे ही बाबा के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी हरकत जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. ये बाबा तंत्र-मंत्र के अजीबोगरीब रिवाजों का पालन करते थे. हालांकि, फिलहाल ये बाबा ओपन जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे हैं.

calender

भारत में तंत्र-मंत्र और बाबाओं के बारे में अक्सर कई तरह की चर्चाएं होती रहती हैं, जिनमें से कुछ अजीब और हैरान करने वाली होती हैं. आज हम एक ऐसे बाबा के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी हरकतें लोगों को चौंका देती हैं. यह बाबा न केवल अपनी धार्मिक शक्तियों का दुरुपयोग करता था, बल्कि उसने एक युवती के साथ घिनौनी हरकत की थी.

दरअसल, जिस बाब की हम बात कर रहे हैं उसका नाम फलाहारी बाबा है. बाबा का असली नाम स्वामी कौशलेंद्र प्रपन्नाचारी है. साल 2018 में दुष्कर्म के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी. अब वह राजस्थान की अलवर सेंट्रल जेल से जयपुर की सांगानेर ओपन जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. राजस्थान हाई कोर्ट के आदेश के बाद यह स्थानांतरण हुआ है.

क्या था मामला?

फलाहारी बाबा पर आरोप था कि उन्होंने छत्तीसगढ़ की एक युवती के साथ अपने आश्रम में दुष्कर्म किया था. युवती का कहना था कि बाबा ने अपनी जीभ पर शहद से 'ओम' लिखा और उसे चाटने के लिए कहा, फिर उसी दौरान उसने दुष्कर्म किया. पीड़िता ने बाद में इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई, और एक साल बाद 2018 में बाबा को उम्रकैद की सजा सुनाई गई.

जेल में बदलाव की मांग

फलाहारी बाबा ने अपनी सजा के दौरान जेल में बदलाव की याचिका दायर की थी, जिसे पहले खारिज कर दिया गया था। हालांकि, हाई कोर्ट ने समिति के फैसले को पलटते हुए बाबा को जयपुर की ओपन जेल भेजने का आदेश दिया।

ओपन जेल में क्या होता है?

ओपन जेल एक ऐसी जेल होती है जहां कैदियों को कुछ अधिक स्वतंत्रता दी जाती है. यहां कैदी अपने परिवार से मिलने जा सकते हैं और अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं, लेकिन सुरक्षा के लिहाज से कुछ नियम होते हैं. बता दें कि न्याय प्रक्रिया के तहत फलाहारी बाबा को सजा और राहत दोनों मिली है, और वह अब जयपुर की ओपन जेल में अपनी सजा काटेंगे. First Updated : Monday, 30 December 2024