कानपुर में चोरी का अजीबो गरीब मामला! पहले चढ़ाया जल फिर कलश लेकर हुआ फरार

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक चोर ने मंदिर में घुसकर पहले भगवान शिव को जल चढ़ाया और फिर कलश लेकर भाग गया. इस पूरी घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है और अब यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह घटना कानपुर के नवाबगंज क्षेत्र के एक मंदिर की है.

calender

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक चोर ने मंदिर में घुसकर पहले भगवान शिव को जल चढ़ाया और फिर कलश लेकर भाग गया. इस पूरी घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है और अब यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह घटना कानपुर के नवाबगंज क्षेत्र के एक मंदिर की है. 

रात के समय एक चोर अपनी स्कूटी पर अपने साथी के साथ मंदिर पहुंचा. सीसीटीवी फुटेज में दिखाया गया है कि चोर ने सबसे पहले मंदिर का गेट खोला और वहां रखे कलश का जल भगवान पर चढ़ाया.

मंदिर का कलश ले भागा चोर

चोर ने कुछ समय तक मंदिर में भगवान के दर्शन किए. फिर उसने एक घंटे को चुराने की कोशिश की, लेकिन जंजीर काटने में सफल नहीं हुआ. इसके बाद उसने कलश चुराने का फैसला किया. उसने कलश का जल भगवान पर चढ़ाया और फिर कलश को बैग में रखकर भाग गया. जाते-जाते उसने मंदिर का चैनल भी बंद कर दिया.

सीसीटीवी फुटेज का वीडियो हुआ वायरल

इस घटना का पता तब चला जब मंदिर प्रशासन ने सीसीटीवी फुटेज देखे. वीडियो वायरल होते ही यह मामला पुलिस तक पहुंचा. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जॉइंट पुलिस कमिश्नर हरिश्चंद्र ने नवाबगंज पुलिस को इस मामले की रिपोर्ट दर्ज करने का निर्देश दिया है. पुलिस स्कूटी के नंबर को ट्रेस कर चोर का पता लगाने की कोशिश कर रही है. फिलहाल, पुलिस चोर और उसके साथी की पहचान करने में जुटी हुई है. First Updated : Wednesday, 18 September 2024