पटियाला जेल में बोतल से सिम कार्डों की बरामदगी के तार अमृतसर से जुड़े

पटियाला की सेंट्रल जेल में हाल ही में मिट्टी में दबाई प्लास्टिक की बोतल से 33 सिम कार्डों की बरामदगी मामले के तार अमृतसर से जुड़े पाए हैं।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

पटियाला : पटियाला की सेंट्रल जेल में हाल ही में मिट्टी में दबाई प्लास्टिक की बोतल से 33 सिम कार्डों की बरामदगी मामले के तार अमृतसर से जुड़े पाए हैं। पुलिस ने मामले में जेल में बंद तीन कैदियों के अलावा अमृतसर के एक डीलर व अमृतसर के ही एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह व्यक्ति मामले में गिरफ्तार कैदियों में से एक का दोस्त है, जिसने अपनी दोस्ती की खातिर उक्त डीलर से यह काम कराया।

गिरफ्तार आरोपियों में जेल के कैदी पुश्पिंदर सिंह उर्फ नौनी निवासी गुलमार्ग ऐवन्यू जालंधर, राकेश कुमार उर्फ काका निवासी गांव दीना जालंधर, हरमनजीत सिंह उर्फ हरमन निवासी गांव जौरा जिला तरनतारन और सिम कार्ड जारी करने वाला डीलर रवि सैनालिया निवासी अमन ऐवन्यू अमृतसर और जेल में बंद कैदी हरमन का दोस्त हरिंदरपाल सिंह निवासी कर्म सिंह कालोनी अमृतसर शामिल हैं।डीएसपी सिटी टू मोहित अग्रवाल ने बताया कि 25 जून 2022 को पटियाला की सेंट्रल जेल में तलाशी के दौरान मिट्टी में दबाई एक प्लास्टिक की बोतल से 33 सिम कार्ड बरामद किए गए थे।

इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके पुलिस ने जांच शुरू की, तो सामने आया कि पटियाला जेल में बंद शातिर अपराधी हरमनजीत सिंह उर्फ हरमन बाहर से मोबाइल मंगवा कर अंदर बंद अन्य कैदियों में सप्लाई कर रहा है। पुलिस के मुताबिक हरमन के खिलाफ कईं मुकदमे दर्ज हैं। हरमन को अमृतसर में रहने वाले उसके दोस्त हरिंदरपाल सिंह ने यह 33 सिम कार्ड जेल में सप्लाई किए। यह सिम कार्ड हरिंदरपाल सिंह ने अमृतसर के एक डीलर रवि सैनालिया से खरीदे, जो उसने फर्जी आधार कार्डों पर जारी किए।

पुलिस के मुताबिक अब तक की जांच में सामने आया है कि हरमन ने इनमें से कुछ सिम कार्ड जेल में बंद कैदियों पुष्पिंदर सिंह उर्फ नौनी और राकेश कुमार उर्फ काका को सप्लाई करने थे। इन दोनों कैदियों के खिलाफ कत्ल के केस दर्ज हैं। मामले में फिलहाल जांच जारी है, अगर जेल के किसी मुलाजिम या अन्य कैदी की भी इसमें संलिप्तता पाई गई तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।

calender
02 July 2022, 08:47 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो