बीकानेर कोरोना के चलते 2 वर्षो से छात्र नेता जिस दिन का इंतजार कर रहे थे आज वो दिन आ ही गया। आज सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक बीकानेर जिले के 3 विश्विद्यालयों और 12 महाविद्यालयो में छात्रसंघ चुनाव के तहत मतदान में डूंगर महाविद्यालय के बाहर पुलिस ने छात्रों पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया इसके अलावा शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।
संभाग के सबसे बड़े डूंगर महाविद्यालय परिसर में 16 मतदान केंद्र बनाए गए यहा 9 हजार 134 छात्र है। छात्र नेताओं और उनके समर्थकों में चुनाव को लेकर खासा जोश है। वहीं मतदान करने वाले छात्रों में भी उत्साह देखा जा रहा है। छात्र नेता अपने समर्थक के पक्ष में मतदान के लिए अपील करते हुए नजर आ रहे है है हाथ जोड़ कर विनती कर रहे है, 8 बजे मतदान प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही छात्र मतदान करने पहुंच रहे है।
पुलिस प्रशासन की ओर से चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। बिना आईडी कार्ड किसी को प्रवेश नही दिया जा रहा है। वही कॉलेज परिसर के बाहर और अंदर भरी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है पुलिस अधिकारी सभी मतदान केंद्रों का निरक्षण कर रहे है, जिससे की कोई हंगामा ना हो और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हो। First Updated : Friday, 26 August 2022