संवाददाता- हिमाशुं शर्मा
मऊ। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने बाहुबली मुख़्तार अंसारी के बेटे और सदर विधायक अब्बास अंसारी से अपनी पार्टी से पल्ला झाड़ लिया है। सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कल प्रयागराज में ईडी से पूछताछ के बाद अब्बास अंसारी को गिरफ्तार किए जाने पर जब मीडिया ने ओम प्रकाश राजभर से सवाल किया तो उनका साफ कहना था कि अब्बास अंसारी सुभासपा के टिकट पर चुनाव भले लड़ा था लेकिन अब्बास अंसारी नेता समाजवादी पार्टी के हैं।
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर आज सुभासपा के एक कार्यकर्ता से मुलाकात करने मऊ जनपद के एक हॉस्पिटल में मिलने आए थे। वहीं जब ओम प्रकाश राजभर के हॉस्पिटल पहुचने के बाद मीडिया भी हॉस्पिटल पहुँच गयी और जब अब्बास अंसारी को लेकर सवाल पूछा तो ओम प्रकाश राजभर ने अब्बास अंसारी को अपने दल का नेता नहीं बताया। बतातें चलें कि ओम प्रकाश राजभर अक्सर अपने ऊल जुलूल बयान की वजह से चर्चा में रहतें हैं। अक्सर वे अपने विवादित बयान की वजह से चर्चा में रहतें हैं।
एक बार फिर वे अपने पार्टी के विधायक अब्बास अंसारी को अपने दल का नेता नहीं हैं यह बताया। समाजवादी पार्टी से चुनाव में 12 कैंडीडेट मेरी पार्टी से विधान सभा का चुनाव लड़ाने के लिए मिले थे उसमें 12 कैंडिडेट में से अब्बास अंसारी भी एक हैं। वहीं अब्बास अंसारी के ऊपर हो रही ईडी की कार्यवाई पर ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है। अब्बास अंसारी ईडी द्वारा अपने ऊपर लगे आरोप का जवाब कोर्ट में देंगे।
और पढ़े...
गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव में BJP के प्रत्याशी अमन गिरी 32 हजार वोटों से जीते, योगी ने दी बधाई
First Updated : Sunday, 06 November 2022