जिलाधिकारी के कार्यालय में भरा जाएगा गन्ना: राकेश टिकैत

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का कहना है कि किसान अब आंदोलन करना सीख गया है इसलिए अब वह अपने ट्रैक्टरों का इस्तेमाल आंदोलन में करता रहेगा उन्होंने कहा

calender

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का कहना है कि किसान अब आंदोलन करना सीख गया है इसलिए अब वह अपने ट्रैक्टरों का इस्तेमाल आंदोलन में करता रहेगा उन्होंने कहा कि साजिश के तहत सरकार ट्रैक्टर को बंद करना चाहती है लेकिन वह आगामी 26 तारीख को ट्रैक्टर से ही लखनऊ पहुंचेंगे। शामली में ट्रैक्टर मार्च निकालने के बाद उन्होंने कहा कि किसानों के बहुत सारे मुद्दे हैं जिसको लेकर के शामली अबे अन्य जनपदों में आज ट्रैक्टर मार्च निकाला गया है इसमें गन्ना भुगतान हाईवे के लिए अधिग्रहण की गई जमीन का उचित मुआवजा ट्रैक्टरों पर मुकदमे बिजली समस्या इन सभी को लेकर के आज ट्रैक्टर मार्च निकाला गया।

उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर से हादसा होने का कारण बताना एक बहाना है हाथ से कहीं कभी भी किसी भी वाहन के साथ हो सकते हैं ट्रैक्टर को बैन करना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि आज देश को अडानी अंबानी चला रहे हैं वन नेशन वन फर्टिलाइजर की प्रधानमंत्री की घोषणा के पीछे अडानी का फर्टिलाइजर बाजार में उतारने की साजिश बताया है उन्होंने कहा कि मारका आढाणी का होगा फोटो मोदी और योगी का होगा। उन्होंने कहा कि किसानों का भुगतान न करना मिल मालिकों ने अपने लिए आमदनी का सौदा बना लिया है उन्होंने कहा कि मिल मालिक गन्ने का एक 1 साल बाद भुगतान कर रहे हैं इससे बड़ा उनके लिए आमदनी का कोई दूसरा साधन नहीं हो सकता।

उन्होंने कहा कि यदि यही स्थिति रही तो चालू सत्र में गन्ना मील में ना डालकर कलेक्ट्रेट परिसर में डाला जाएगा पराली जलाने पर प्रशासन द्वारा मुकदमा किए जाने के संबंध में उन्होंने कहा कि सरकार कोई ऐसी तकनीक बता दें जिससे बिना पराली के धान उगाया जा सकता हो उन्होंने कहा कि किसानों को अपनी जमीन बचाने के लिए आंदोलन करना पड़ेगा इस जमीन पर बड़े पूंजीपतियों की नजर है उन्होंने कहा कि भूमि अधिग्रहण के स्थान पर अब मॉडल एक्ट बनाया जा रहा है जिसमें प्रस्ताव पास करके किसी की भी जमीन को व्यापारियों के लिए हड़प लिया जाएगा उन्होंने कहा कि आज के आंदोलन से किसानों को एक बड़ी ताकत मिलेगी।

और पढ़े...

हमीरपुर: विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ उद्घाटन, 150 मरीजो का हुआ उपचार
First Updated : Monday, 17 October 2022