घायल होने का नाटक कर रहे सुखबीर बादल! क्या हैं वायरल वीडियो की सच्चाई?
Punjab news: बुधवार को श्री हरमंदिर साहिब के गेट पर पंजाब के पूर्व सीएम सुखबीर सिंह बादल पर हमला किया गया था, जिसकी वीडियो भी सामने आई. अब सोशल मीडिया पर एक ऐसी वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें सुखबीर बादल को व्हीलचेयर से उठकर भागते हुए देखा जा रहा है. हालांकि, इस वीडियो में कितनी सच्चाई हैं. चलिए जानते हैं-
Punjab news: पंजाब के पूर्व सीएम सुखबीर सिंह बादल पर बुधवार को श्री हरमंदिर साहिब के गेट पर फायरिंग की गई. गनीमत रही कि गोली निशाने पर ना लगकर दीवार से टकरा गई, जिससे सुखबीर बादल बाल-बाल बच गए. घटना की वीडियो भी सामने आई. इसके बाद सोशल मीडिया पर कई वीडियो और तस्वीरें वायरल होने लगी. जिनमें सुखबीर बादल को व्हीलचेयर से उठकर भागते हुए देखा जा रहा है. हालांकि, JBT न्यूज़ इन वीडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता.
Forces who want to finish the moderate Akali leadership are now resorting to a planned defamation campaign against S Sukhbir S Badal in sheer frustration. The Shiromani Akali Dal condemns such crude attempts to show S Sukhbir S Badal in poor light and warns the perpetrators that… pic.twitter.com/HKLktrh52V
— Shiromani Akali Dal (@Akali_Dal_) December 5, 2024
अकाली दल ने की साजिश की निंदा
घटना के बाद शिरोमणि अकाली दल ने सोशल मीडिया पर बयान जारी करते हुए लिखा कि, वे पंथ-विरोधी ताकतें, जो अकाली नेतृत्व को खत्म करना चाहती हैं, अब हताश होकर सुखबीर बादल के खिलाफ़ सुनियोजित अभियान चला रही हैं. शिरोमणि अकाली दल सुखबीर सिंह बादल को बदनाम करने के ऐसे ज़बरदस्त प्रयासों की निंदा करता है और दोषियों को चेतावनी देता है कि वह उनके खिलाफ साइबर अपराध के मामले दर्ज करेगा.
सख्त कार्रवाई की चेतावनी
अकाली दल ने श्री अकाल तख्त साहिब के आदेशों के खिलाफ और सुखबीर सिंह बादल द्वारा की जा रही ‘सेवा’ के संबंध में आपत्तिजनक पोस्ट करने से परहेज करने की भी चेतावनी दी है. साथ ही कहा कि बादल को बदनाम करने के लिए विरोधियों ने गुरु रामदास जी का घर भी नहीं छोड़ा, ये बेहद शर्मनाक है.
अकाली दल ने ये भी कहा कि गुरु घर में सेवा करते हुए बादल साहब की वीडियो और फोटो एडिट कर वायरल करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.