Rahul Gandhi slippers stitched: कुछ दिनों पहले मानहानि के एक मामले में पेशी के लिए राहुल गांधी सुल्तानपुर पहुंचे थे. इस दौरान वो रास्ते में एक मोची की दुकान पर चले गए और उससे मिलकर बात करने लगे. उन्होंने उसकी दुकान पर एक स्लीपर की मरम्मत भी कर दी थी. अब ये चप्पल सोने के भाव बिकने को तैयार है लेकिन मोची उसे बेचना नहीं चाह रहा है. दावा किया जा रहा है कि उसे इस चप्पल के लिए 2 लाख रुपये तक का ऑफर मिल गया है. वहीं कुछ लोग तो झोले भरकर पैसे देने की बात कर रहे हैं.
राहुल गांधी 26 जुलाई सुल्तानपुर गए थे. रास्ते में वो मोची की दुकान पर रुके और चप्पल और जूते की मरम्मत कर दी. इस इस चप्पल की मुंह मांगी कीमत लग रही है. जब से राहुल रामचैत की दुकान पर पहुंचे है वो इलाके का स्टार बन गया है. उसकी दुकान पर लोग सेल्फी के लिए लाइन लगा रहे हैं.
अब सेलीब्रिटी बनने के बाद रामचेत को उस चप्पल के लिए लोग लाखों रुपये तक देने को तैयार है. रामचेत ने बताया कि उस चप्पल के लिए 1 लाख रुपये का प्रस्ताव मिला था. एक आदमी बड़े गाडी में मेरे घर पहुंचा था. वो मुझसे राहुलजी द्वारा सिली गई चप्पलों की मांग कर रहा था. उसने इसके लिए 1 लाख रुपये देने की पेशकश भी की थी. हालांकि, मैंने मना कर दिया है.
रामचेत ने कहा कि मने न मानने पर वो आदमी जोर देने लगा और वो बोली को 2 लाख रुपये तक ले गया. राहुल गांधी द्वारा सिली गई चप्पलें मेरे लिए अनमोल हैं. हजारों या लाखों ही क्यों? अगर कोई एक करोड़ रुपये भी दे तो मैं चप्पल नहीं बेचूंगा. उसे फ्रेम करवाकर दुकान में लगाउंगा. जब तक मैं जीवित हूं, मैं उन्हें अपने सामने रखूंगा.
राहुल गांधी 2018 में दायर मानहानि के एक मामले में एमपी/एमएलए कोर्ट में पेश होने के लिए 26 जुलाई को सुल्तानपुर पहुंचे थे. मामला भाजपा के तत्कालीन अध्यक्ष अमित शाह की मानहानी की है. भाजपा के स्थानीय नेता ने 2018 में रााहुल गांधी के बयान पर मामला दर्ज कराया था. इसमें मामले में लगातार पेशी हो रही है.