संवाददाता: राकेश गोसाई (सूरत, गुजरात)
सूरत शहर के इंडोर स्टेडियम खा में हिंदी भाषा दिवस मनाया गया। जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित राज्य के गृह मंत्री, हिंदी साहित्य से जुड़े लोग मौजूद थे। उन्होंने हिंदी भाषा के बारे में वर्तमान मानसिकता और भविष्य में यह भाषा किस दिशा में विकसित होगी, इस बारे में बात की।
मातृभाषा के महत्व को बढ़ाने के लिए सरकार आने वाले दिनों में हिंदी भाषा में विभिन्न पाठ्यक्रम शुरू करने की योजना बना रही है। जो कोई भी अपनी मातृभाषा में पढ़ता है, वह इसे अच्छी तरह समझ सकता है। रिसर्च में भी यह बात सामने आई है। मातृभाषा को और अधिक प्रभुत्व देने के लिए केवल हिन्दी भाषा में ही मेडिकल इंजीनियरिंग सहित विषयों को पढ़ाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।
जिस तरह से शिक्षा की दिशा अब आगे बढ़ी है, उसके कारण माता-पिता भी बच्चों का उज्ज्वल भविष्य अंग्रेजी माध्यम में ही देख रहे हैं। युवा विशेष रूप से अंग्रेजी भाषा पसंद करते हैं और हिंदी भाषा बोलने में हीन भावना महसूस करते हैं। इस मानसिकता से बाहर आना जरूरी है। बच्चों को उनकी भाषा में पढ़ाने से उन्हें बेहतर सीखने में मदद मिलती है। हिंदी भाषा को अधिकतम प्राथमिकता देने के लिए हिंदी साहित्य जगत से जुड़े लोगों का भी बड़ा दिमाग होना चाहिए। हिंदी भाषा के शब्दकोश को समृद्ध करने के लिए अन्य स्थानीय भाषाओं के शब्दों का खुले दिमाग से स्वागत किया जाना चाहिए। First Updated : Wednesday, 14 September 2022