सूरत: चांदनी पड़वा पर्व को लेकर अलर्ट पर हेल्थ विभाग, घारी समेत मिठाई की दुकानों पर छापेमारी की

फेस्टिव सीजन को देखते हुए सूरत नगर निगम की स्वास्थ्य की टीम अलर्ट मोड पर है। शहर के विभिन्न अंचलों में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा आज से घारी सहित मिठाइयों के सैंपलिंग का कार्य शुरू किया गया है। इसको देखते हुए मिठाई विक्रेताओं में कोहराम मच गया है।

संवाददाता- अजय मिस्त्री, सूरत

फेस्टिव सीजन को देखते हुए सूरत नगर निगम की स्वास्थ्य की टीम अलर्ट मोड पर है। शहर के विभिन्न अंचलों में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा आज से घारी सहित मिठाइयों के सैंपलिंग का कार्य शुरू किया गया है। इसको देखते हुए मिठाई विक्रेताओं में कोहराम मच गया है।

बता दें कि चांदनी पड़वा के पर्व को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आज विभिन्न अंचलों में छापेमारी अभियान शुरू किया। सुरेश की नगरी में करोड़ों रुपये की घड़ियां परोसी जाती हैं और अन्य मिठाइयां भी परोसी जाती हैं, जो आने वाले दिनों में शुरू होंगी। लोगों की सेहत से कोई समझौता न हो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से एडवांस प्लानिंग कर आइसोलेशन जोन में सैंपलिंग शुरू कर दी गई है।

नगर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डी.डी.ठाकोर ने कहा, आज विभिन्न अंचलों में गढ़ियों सहित कुल 18 मिठाई बनाने वाले प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की गयी है। मिठाई की दुकानों से सैंपल लेने के बाद इन्हें जांच के लिए फूड लैब भेजा जाएगा। रिपोर्ट मिलने के बाद उनके खिलाफ कोर्ट और दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

calender
06 October 2022, 03:31 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो