मीरापुर में RLD के टिकट पर सस्पेंस: अखिलेश के MLA के दावे ने बढ़ाई जयंत चौधरी की टेंशन

UP By Election 2024: पश्चिमी यूपी की मीरापुर विधानसभा सीट पर रालोद के टिकट को लेकर काफी सस्पेंस चल रहा है. इस बीच, समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक शाहिद मंजूर ने दावा किया है कि रालोद के नेता जयंत चौधरी मीरापुर से बिजनौर सांसद चंदन चौहान की पत्नी, यशिका चौहान को टिकट देंगे. इस दावे के बाद रालोद के अन्य दावेदारों में बेचैनी बढ़ गई है.

calender

UP By Election 2024: पश्चिमी यूपी की मीरापुर विधानसभा सीट पर रालोद के टिकट को लेकर काफी सस्पेंस चल रहा है. इस बीच, समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक शाहिद मंजूर ने दावा किया है कि रालोद के नेता जयंत चौधरी मीरापुर से बिजनौर सांसद चंदन चौहान की पत्नी, यशिका चौहान को टिकट देंगे. इस दावे के बाद रालोद के अन्य दावेदारों में बेचैनी बढ़ गई है.

शाहिद मंजूर, जो मेरठ की किठौर विधानसभा से विधायक हैं, ने कहा कि यशिका चौहान को टिकट मिलने की चर्चाएं हैं. जब उनसे पूछा गया कि उन्हें यह जानकारी कैसे मिली, तो उन्होंने कहा कि यह चर्चाएं चल रही हैं और उन्होंने उसी के आधार पर यह दावा किया है.

रालोद के दावेदारों की बेचैनी

मीरापुर से टिकट की रेस में कई नेता शामिल हैं, और शाहिद मंजूर के दावे के बाद उन्हें चिंता हो रही है कि इतनी मेहनत के बाद भी अगर टिकट नहीं मिला, तो क्या होगा. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि शाहिद का दावा कितना सही निकलता है.

बीजेपी पर हमला

विधायक शाहिद मंजूर ने रालोद के टिकट पर अपने दावे के साथ ही बीजेपी सरकार पर भी हमला किया. उन्होंने कहा कि सरकार महंगाई, बेरोजगारी और कानून व्यवस्था में फेल हो गई है. उन्होंने यह भी कहा कि किसानों को यूरिया नहीं मिल रहा है और यूपी में मौजूदा स्थिति बीजेपी की असफलता को दर्शाती है. उन्होंने विश्वास जताया कि इंडिया गठबंधन उपचुनाव में मजबूती से लड़ेगा और जीत हासिल करेगा.

सुम्बुल राणा की जीत का दावा

जब शाहिद मंजूर से सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि यह टिकट एक बड़ा फैसला है और सुम्बुल राणा मीरापुर में बड़े अंतर से जीतेंगी. उन्होंने कहा कि उनके परिवार का कद और राजनीतिक इतिहास इस जीत में मदद करेगा. इस तरह, मीरापुर विधानसभा चुनाव को लेकर कई मुद्दे गरमाए हुए हैं और सभी पार्टियों के नेता अपनी दावेदारी को मजबूत करने में जुटे हैं. First Updated : Saturday, 19 October 2024