चंपई सोरेन पर सस्पेंस खत्म, इन शर्तों के साथ BJP में होंगे शामिल, सामने आई तारीख

Champai Soren Will Join BJP: देश की राजनीति में पिछले लंबे समय से कोल्हान टाइगर चंपई सोरेन (Champai Soren) की चर्चा हो रही थी. उनके JMM छोड़ने के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे. उन्होंने खुद ही 3 विकल्पों में की बात कही थी. अब कहीं जाकर मामला साफ हो गया है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने का फैसला लिया है. इसे लेकर अब तारीख भी सामने आ गई है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Champai Soren Will Join BJP: झारखंड में विधानसभा से पहले JMM को अब फाइनल झटका लगा है. लंबे समय में चल रहा चंपई सोरेन पर सस्पेंस खत्म हो गया है. अब ये तय हो चंपई बीजेपी के साथ जाने वाले हैं. सोमवार रात को अमित शाह के साथ हुई बैठक के बाद ये फैसला हुआ है. इसे लेकर तारीख भी तय हो गई है. इस बीच अब इस बात की चर्चा होने लगी है की कोल्हान टाइगर चंपई सोरेन (Champai Soren) आखिर किन शर्तों के साथ बीजेपी का दामन थाम रहे हैं.

सोमवार को चंपई सोरेन दिल्ली पहुंचे थे. इस उन्होंने भाजपा के आला नेताओं से चर्चा की इसके बाद मामला तय हुआ. बैठक से पहले असम के मुख्यमंत्री हिमंत सरमा ने इस बात की ओर इशारा किया था. देर रात अमित शाह के साथ हुई बैठक के बाद इसमें मुहर लग गई. माना जा रहा है सोरेन का भाजपा में भव्य स्वागत होगा.

प्रभारी ने शेयर की पोस्ट

असम के भाजपा प्रभारी और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ सोरेन की मुलाकात की एक तस्वीर पोस्ट की है. इसमें झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए सह-प्रभारी शर्मा भी मौजूद नजर आ रहे हैं. हिमंत लिखा, ‘झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हमारे देश के दिग्गज आदिवासी नेता चंपई सोरेन कुछ समय पहले गृह मंत्री से मुलाकात की. अब वह 30 अगस्त को रांची में आधिकारिक तौर पर भाजपा के सदस्य बन जाएंगे.

कोल्हान टाइगर की शर्तें

JMM से अलग होने के बाद सोमवार को चंपई सोरने दूसरी बात दिल्ली पहुंचे थे. इससे पहले वो दिल्ली आए थे तब भी बीजेपी नेताओं से मुलाकात हुई थी. हालांकि, तब उन्होंने इससे इनकार कर दिया था. माना जा रहा था कि सायद शर्तों पर बात नहीं बनी है. अब इसके बाद कहा जाने लगा था को सोरेन अपनी शर्तों पर भाजपा में शामिल होने वाले हैं. अब ये माना जा रहा है बीजेपी इसपर मान गई है. इन शर्तों में सम्मान जनक स्थान और पर्याप्त सीटें शामिल हैं.

JMM को तीसरा झटका

हेमंत सोरेन की पार्टी के लिए ये तीसरा बड़ा झटका है. चंपई सोरने से पहले पहले झारखंड मुक्ती मोर्चा सुप्रीमो शिबू सोरेन की बड़ी बहू सीता सोरेन ने बीजेपी के साथ जाने का फैसला लिया था. वहीं कोल्हान की राजनीति में धाक रखने वाले पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा ने भी हेमंत सोरेन से किनारा करके बीजेपी का दामन थामा था.

calender
27 August 2024, 06:55 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो