Swar Dharohar Festival: सूफी संगीत से गुलजार हुआ इंडिया गेट

दिल्ली का इंडिया गेट वैसे तो हमेशा गुलजार रहता है, लेकिन स्वर स्वर धरोहर फेस्टिवल के दूसरे दिन प्रसिद्ध कवि, गायक, गीतकार और साहित्य की दुनिया से जुड़ी हस्तियों के आने से यह और भी गुलजार हो गया है। संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार और स्वर धरोहर फाउंडेशन के द्वारा स्वर धरोहर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

दिल्ली का इंडिया गेट वैसे तो हमेशा गुलजार रहता है, लेकिन स्वर स्वर धरोहर फेस्टिवल के दूसरे दिन प्रसिद्ध कवि, गायक, गीतकार और साहित्य की दुनिया से जुड़ी हस्तियों के आने से यह और भी गुलजार हो गया है। संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार और स्वर धरोहर फाउंडेशन के द्वारा स्वर धरोहर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

स्वर धरोहर फेस्टिवल में सूफी संगीत और साहित्य के लिए मंच बनाए गए है। जिसमें देश के कई जाने माने कलाकार, मेहताब अली सितार वादक, दिवाकर मीना गजल, सलमान ज़ामक सूफी रॉक, हमसर हयात और अतहर हयात, नूरान सिस्टर, मोहित चौहान सहित कई जानी मानी हस्तियां शिरकत कर रही है।

कार्यक्रम के संयोजक गुलाम खान के अनुसार, पहली बार इंडिया गेट के प्रांगण में इतने फनकार शिरकत कर रहे है। उन्होंने इस कार्यक्रम का मकसद हमारी परंपरा को जीवंत रखना है। वहीं संयोजक ललित तनेजा ने कहा कि स्वर धरोहर फाउंडेशन सभी कलाकारों द्वारा बनाया गया फाउंडेशन है। इंडिया गेट पर होने वाले इस कार्यक्रम को दो विधाओं में रखा गया है। जिसमे एक मंच पर सूफी संगीत और दूसरे मंच पर साहित्य का आयोजन किया जा रहा है।

शनिवार को सूफी मंच पर बशारत अली ने अपनी प्रस्तुति दी और साहित्य मंच पर मनु शिकंदर ढींगरा और रेखा मल्होत्रा जोहरी ने दास्तान गोई का मंचन किया। साहित्य मंच पर हुए मुशायरे (कवि सम्मेलन) में डॉ अश्वनी चंद, नैना सायन, वेद प्रकाश वेद, वसीम राजपुरी, उर्वशी अग्रवाल, खालिद कैसर, डॉ फरमान चौधरी, तारा इकबाल, नदीम, मोईन शादाब, समर नूरपुरी और सदारत सैयद फरहान वस्ति ने की।

calender
03 December 2022, 10:30 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो