स्वरा भास्कर के पति फहद अहमद अणुशक्ति नगर सीट पर आगे या पीछे, 2024 के चुनाव में क्या होगा नतीजा?

Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती जारी हैं. अणुशक्ति नगर सीट पर अभिनेत्री स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद और नवाब मलिक की बेटी सना मलिक के बीच टक्कर है. इस सीट पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. देखिए इस सीट पर कौन जीत की ओर अग्रसर है.

Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने शुरू हो गए हैं और राज्य की 288 सीटों में से एक सीट, अणुशक्ति नगर, पर खासा ध्यान केंद्रित हो गया है. इस सीट पर इस बार एनसीपी के दो धड़े के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिल रहा है, जो इस चुनाव को और भी दिलचस्प बना रहा है. बता दें कि अणुशक्ति नगर सीट पर भी वोटों की गिनती शुरू हो गई है. अभी तक के रुझानों में स्‍वरा भास्‍कर के पति आगे चल रहे हैं, जबकि सना मलिक पीछे हैं

मुख्य उम्मीदवार: सना मलिक vs फहद अहमद

अणुशक्ति नगर सीट पर इस बार मुख्य रूप से दो प्रमुख उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है: सना मलिक (एनसीपी-अजित पवार गुट) और फहद अहमद (एनसीपी-शरद पवार गुट)

कौन हैं सना मलिक?

सना मलिक, जो कि एनसीपी के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक की बेटी हैं, अजित पवार के नेतृत्व वाले एनसीपी गुट से चुनावी मैदान में उतरी हैं. नवाब मलिक ने इस सीट पर 2019 में जीत दर्ज की थी और वह अणुशक्ति नगर से दो बार विधायक रह चुके हैं. सना को अपने पिता की राजनीतिक विरासत का लाभ मिल सकता है. 


कौन हैं फहद अहमद?

दूसरी ओर, अभिनेत्री स्वरा भास्कर के पति फहद अहमद शरद पवार के गुट से चुनावी मैदान में उतरे हैं. फहद अहमद एक सामाजिक कार्यकर्ता रहे हैं, इसके साथ ही, समाजवादी पार्टी से जुड़े रहे हैं. उनकी पहचान एक युवा नेता के रूप में भी बन चुकी है.

2019 के विधानसभा चुनावों के परिणाम

2019 के विधानसभा चुनाव में अणुशक्ति नगर से एनसीपी के नवाब मलिक ने 46.84% वोट शेयर के साथ जीत दर्ज की थी. उन्होंने शिवसेना के तुकाराम काटे को 12,751 वोटों के अंतर से हराया था. नवाब मलिक को लगभग 65,217 वोट मिले थे, जबकि तुकाराम काटे को 37.68% वोट (52,466 वोट) प्राप्त हुए थे.

कौन बनेगा अणुशक्ति नगर का अगला विधायक?

अब देखना ये होगा कि अणुशक्ति नगर विधानसभा चुनाव में सना मलिक अपनी पारिवारिक और राजनीतिक धरोहर को बचा पाती हैं या फिर फहद अहमद अपनी युवा छवि और नई पीढ़ी के समर्थन के दम पर यह सीट हासिल कर पाते हैं. 

calender
23 November 2024, 10:40 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो