T20 WC 2022: फाइनल में भिड़े में पाक-इंग्लैंड, आपस में भिड़े भारतीय छात्र

पंजाब के मोगा जिले में फिरोजपुर रोड पर गांव घल्ल कलां स्थित लाला लाजपत राय पॉलिटेक्निक एंड फार्मेसी कॉलेज कैंपस की जहां रविवार को सभी छात्र इंग्लैंड और पाकिस्तान का फाइनल मुकाबला देख रहे थे। मैच के खत्म होने के बाद इंग्लैंड की जीत के बाद यहां पढ़ने वाले जम्मू-कश्मीर और बिहार के छात्र आपस में भिड़ गए।

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

मोगा, पंजाब: रविवार को टी20 विश्व कप 2022 में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। इस मैच को इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीतकर ट्रॉफी को अपने नाम किया। आपको बता दे, भारतीय टीम टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हारकर ही बाहर हो गई थी लेकिन फिर भी इंग्लैंड और पाकिस्तान के मैच को लेकर भारतीय छात्र आपस में भिड़ गए।

जी हां हम बात कर रहें हैं पंजाब के मोगा जिले में फिरोजपुर रोड पर गांव घल्ल कलां स्थित लाला लाजपत राय पॉलिटेक्निक एंड फार्मेसी कॉलेज कैंपस की जहां रविवार को सभी छात्र इंग्लैंड और पाकिस्तान का फाइनल मुकाबला देख रहे थे। मैच के खत्म होने के बाद इंग्लैंड की जीत के बाद यहां पढ़ने वाले जम्मू-कश्मीर और बिहार के छात्र आपस में भिड़ गए। दोनों राज्यों के छात्रों के बीच जमकर ईंट पत्थर और डंडे चले।

जम्मू-कश्मीर के छात्रों ने आरोप लगाया कि, बिहार के छात्रं ने उन पर आपत्ति जनक टिप्पणियां की। वहीं, बिहार के छात्रों का कहना है कि जम्मू-कश्मीर के छात्रों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। जिसके बाद दोनों गुटों के छात्रों के बीच तनाव बढ़ता गया और देखते ही देखते ही दोनों राज्यों के छात्र आपस में भिड़ गए। जब वार्डन ने दोनों गुटों के छात्रों का बचाव कराना चाहा तो बीच-बचाव में उसको भी चोट लग गई।

इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे कॉलेज प्रबंधक और पुलिस ने घायल छात्रों और वार्डन को नजदीकी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया छात्रों ने पुलिस के सामने कोई हंगामा नहीं किया। उससे पहले ही उनक बीच मारपीट हो गई थी। जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के छात्रों को थाने बुलाकर आपस में समझौता कराया।

और पढ़ें............

UP: आगरा -लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, धूं-धूं कर जली मिनी बस

calender
14 November 2022, 10:53 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो