'सिर झुकाओ नहीं तो डंडे से मारूंगा...', महिला अधिकारी पर भड़के TMC मंत्री-VIDEO

West Bengal: इंटरनेट पर एक ऐसा ही वीडियो बड़ी तेही से वायरल हो रहा है. यह वीडियो पश्चिम बंगाल का है. इस वीडियो में ममता सरकार में जेल मंत्री एक महिला वन अधिकारी को धमकाते हुए नजर आ रहा है. यह महिला अधिकारी पूर्वी मिदनापुर जिले के ताजपुर में अतिक्रमण को हटाने वाली टीम का नेतृत्व कर रही थी. इस दौरान मौके पर पहुंचे राज्य के जेल मंत्री अखिल गिरी वन विभाग की टीम पर भड़क उठे. 

JBT Desk
JBT Desk

West Bengal: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल ही होता रहता है. इस बीच इंटरनेट पर एक ऐसा ही वीडियो बड़ी तेही से वायरल हो रहा है. यह वीडियो पश्चिम बंगाल का है. इस वीडियो में ममता सरकार में जेल मंत्री एक महिला वन अधिकारी को धमकाते हुए नजर आ रहा है. यह महिला अधिकारी पूर्वी मिदनापुर जिले के ताजपुर में अतिक्रमण को हटाने वाली टीम का नेतृत्व कर रही थी. इस दौरान मौके पर पहुंचे राज्य के जेल मंत्री अखिल गिरी वन विभाग की टीम पर भड़क उठे. 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,  इस दौरान उन्होंने महिला वन अधिकारी से कहा, 'आप सरकारी कर्मचारी हैं, बोलते समय अपना सिर (मेरे सामने) झुकाएं. देखिए एक हफ्ते में आपका क्या हाल होता है. ये गुंडे, सुनिश्चित करेंगे कि आप रात को घर न जा पाएं. अपना व्यवहार सुधारें, नहीं तो मैं आपको डंडे से पीटूंगा.' महिला अधिकारी का नाम मनीषा शॉ है.

महिला अधिकारी ने क्या कहा?

इस बीच मंत्री द्वारा  निशाना बनाए जाने के बाद महिला अधिकारी ने कहा कि हम वन भूमि को मुक्त कराने गए थे. यहां हमारी बार-बार चेतावनी के बाद भी बलपूर्वक अतिक्रमण किया गया था.

बीजेपी ने साधा निशाना 

इस बीच अखिल गिरी के  वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए बीजेपी ने TMC पर निशाना साधा है. बीजेपी ने लिखा, ' पश्चिम बंगाल के मंत्री अखिल गिरि ने एक महिला वन अधिकारी को धमकाया. क्योंकि वह वन क्षेत्रों में अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए अपना कर्तव्य निभा रही थी. क्या ममता बनर्जी इस मंत्री को बाहर निकालकर सलाखों के पीछे डालने की हिम्मत करेंगी?

क्या उनके खिलाफ सरकारी कर्मचारियों के काम में बाधा डालने और महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने के आरोप दर्ज किए जाएंगे? देखते हैं कि इस गुंडे को महिला को जान से मारने की धमकी देने और महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के लिए जेल के अंदर डाला जाता है या नहीं. '

TMC ने भी की आलोचना 

इस बीच वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते के बाद तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने भी गिरि की आलोचना की है. पार्टी के प्रवक्ता कुणाल घोष ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, 'इस तरह की बॉडी लैंग्वेज और भाषा स्वीकार्य नहीं है. पार्टी ऐसी भाषा को मंजूरी नहीं देती है. हम ऐसी भाषा की कड़ी निंदा करते हैं. मैं अखिल गिरि की टिप्पणियों और व्यवहार का विरोध करता हूं. अगर उन्हें वन विभाग के बारे में कुछ कहना था, तो मंत्री बीरबाहा हंसदा (वन मंत्री) से कह सकते थे.

महिला अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार दुर्भाग्यपूर्ण है. लेकिन  CPM, BJP को इस बारे में बात करने का कोई अधिकार नहीं है. उन्होंने बार-बार इससे भी बदतर चीजें की हैं.'

calender
03 August 2024, 11:46 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!