'अगर बात नहीं करेगी तो बम फोड़ दूंगा!'– प्यार में पागल प्रेमी ने मोहल्ले में मचा दी दहशत
प्रयागराज से एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड के बात बंद करने से नाराज होकर इलाके में तीन बम फेंक दिए. रात के सन्नाटे में हुए धमाकों से पूरा मोहल्ला दहशत में आ गया. पुलिस ने जब मामले की जांच की तो चौंकाने वाला सच सामने आया. आखिर कौन था ये प्रेमी जिसने प्यार में इस हद तक जाने की ठानी और कैसे हुआ इस पूरे मामले का खुलासा? जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर!

UP News: प्रेम में पागल होकर कोई क्या-क्या कर सकता है इसका एक चौंकाने वाला मामला प्रयागराज से सामने आया है. यहां एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड से इतना नाराज हो गया कि उसने गुस्से में पूरे मोहल्ले को दहशत में डाल दिया. उसने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर एक के बाद एक तीन बम फेंके जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. इस सनसनीखेज वारदात के बाद पुलिस हरकत में आई और CCTV फुटेज की मदद से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
आधी रात को गूंजे धमाके, घर पर बरसाए बम
यह घटना प्रयागराज के पुराने कटरा इलाके की है. मंगलवार आधी रात करीब 2 बजे, तीन युवकों ने किराना व्यापारी अशोक साहू के मकान पर बम फेंककर पूरे मोहल्ले में दहशत फैला दी. लगातार तीन धमाकों की आवाज से लोग डरकर घरों से बाहर आ गए. आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी. पड़ोसी किशन जायसवाल के मकान के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में तीनों युवक बाइक पर सवार नजर आए.
प्रेमिका से नाराजगी बनी बमबाजी की वजह
पुलिस ने जब तीनों युवकों को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा निकला. मुख्य आरोपी अदनान की गर्लफ्रेंड उसी इलाके में रहती थी, लेकिन हाल ही में उसने अदनान से बात करना बंद कर दिया था. यह बात अदनान को इतनी नागवार गुजरी कि उसने धमकी दी थी कि अगर लड़की ने बात नहीं की तो वह पूरे मोहल्ले में बम फोड़ देगा. अपनी इस धमकी को सच साबित करने के लिए उसने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर किराना व्यापारी अशोक साहू के घर के बाहर तीन बम फेंक दिए.
12 जिंदा बम बरामद, आरोपी भेजे गए जेल
इस घटना के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उनके पास से 12 जिंदा बम बरामद किए हैं. एसीपी राजीव यादव के मुताबिक, तीनों आरोपी कर्नलगंज मोहल्ले के रहने वाले हैं. अदनान पहले भी इस इलाके में आता-जाता था, लेकिन स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया था. इससे नाराज होकर उसने इलाके में बमबाजी की घटना को अंजाम दिया. फिलहाल, तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है, और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
इश्क में जुनून या पागलपन?
यह घटना साबित करती है कि जब प्यार जुनून की हदें पार कर जाता है, तो इंसान कुछ भी कर सकता है. एक मामूली बात से शुरू हुई नाराजगी आखिरकार पूरे मोहल्ले के लिए खौफ बन गई. पुलिस की मुस्तैदी से तीनों आरोपी गिरफ्तार हो गए, लेकिन सवाल यह उठता है कि आखिर ऐसी मानसिकता क्यों पनप रही है? क्या प्यार में इनसान इतना अंधा हो सकता है कि वह हिंसा पर उतर आए?