score Card

तमिलनाडु के चर्च का पादरी केरल से गिरफ्तार, नाबालिगों से यौन उत्पीड़न का आरोप

तमिलनाडु के कोयंबटूर स्थित चर्च के पादरी जॉन जेबराज को दो नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण के आरोप में केरल के मुन्‍नार से गिरफ्तार किया गया है. जेबराज लंबे समय से फरार था और उसके खिलाफ पोक्सो एक्ट की गंभीर धाराओं में केस दर्ज है. पीड़िता की शिकायत के बाद कार्रवाई हुई, जबकि आरोपी ने पत्नी पर साजिश का आरोप लगाया है.

तमिलनाडु के कोयंबटूर स्थित चर्च के पादरी जॉन जेबराज को केरल के मुन्‍नार से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 37 साल के जेबराज पर दो नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण का गंभीर आरोप है. लंबे समय से फरार चल रहे इस आरोपी को कोयंबटूर की सेंट्रल ऑल वीमेन पुलिस स्टेशन की टीम ने ट्रैक कर गिरफ्तार किया.

सोशल मीडिया पर बड़ी फैन फॉलोइंग रखने वाले जॉन जेबराज, किंग्स जेनरेशन चर्च (Kings Generation Church) के पादरी हैं. पिछले साल मई में कोयंबटूर स्थित उनके घर में एक पार्टी के दौरान दो नाबालिगों के साथ यौन शोषण की घटना सामने आई थी. अब वो न्यायिक हिरासत में हैं.

महीनों से फरार, देश छोड़ने की थी साजिश

पुलिस के अनुसार, जॉन जेबराज कई महीनों से गिरफ्तारी से बच रहा था. कोयंबटूर पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया था. इतना ही नहीं, उसके देश छोड़कर भागने की आशंका को देखते हुए लुकआउट नोटिस भी जारी किया गया था. आखिर में उसे मुन्‍नार में पकड़ा गया. जेबराज के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (POCSO Act) की कठोर धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, एक नाबालिग लड़की ने चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को इस बारे में शिकायत दी है. जांच जारी है.

पीड़िता ने रिश्तेदार को बताया था सच

रिपोर्ट्स के अनुसार, इस घटना की जानकारी तब सामने आई जब पीड़ित नाबालिगों में से एक ने हाल ही में एक रिश्तेदार को आपबीती बताई. इसके बाद सेंट्रल ऑल वीमेन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई, जिसके आधार पर जेबराज को गिरफ्तार किया गया.

जेबराज ने हाल ही में मद्रास हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की थी. अपनी याचिका में उसने आरोपों को खारिज करते हुए दावा किया था कि उसकी अलग रह रही पत्नी इन आरोपों के पीछे है. गौरतलब है कि दोनों के बीच तलाक की प्रक्रिया चल रही है. ये घटना ऐसे समय सामने आई है जब कुछ ही दिन पहले पंजाब के पादरी बाजिंदर सिंह को 2018 के रेप केस में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि बाजिंदर ने उसे विदेश भेजने का झांसा देकर मोहाली स्थित घर में बलात्कार किया और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया.

calender
13 April 2025, 05:31 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag